Rajasthan News Highlights: पहाड़ से गिट्टी लेकर जा रहा ट्रक तालाब में गिरा, SDRF की टीम चालक की तलाशी में जुटी

Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.

ABP Live Last Updated: 21 Feb 2023 11:20 PM
राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा में मारपीट और गर्भपात का मामला दर्ज 

राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और उन्हें जिन्दा जलाकर मरने के मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के नामजद आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह - जगह दबिश दे रही है.

राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा में मारपीट और गर्भपात का मामला दर्ज 

राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने और उन्हें जिन्दा जलाकर मरने के मामले में राजस्थान पुलिस ने हरियाणा के नामजद आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह - जगह दबिश दे रही है.

भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित करने की वारदात को वसुंधरा राजे ने बताया निंदनीय

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा, 'उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा को खंडित किया जाना अत्यंत निंदनीय है. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था है ही नहीं।मुख्यमंत्री जी सख़्त कदम उठाइये'

JEE Mains Entrance Exam: एड्रेस प्रुफ का फॉर्मेट नहीं, विद्यार्थी हो रहे परेशान

जेईई-मेन के अप्रेल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब तक 60 हजार ऐसे स्टूडेंट आवेदन कर चुके हैं, जो इस वर्ष पहली बार यह परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च रात 9 बजे तक है. जिन 8.66 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, उन सभी विद्यार्थियों को अप्रेल परीक्षा में शामिल होने के लिए पुन: आवेदन करना होगा. इसके लिए पुराने एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड के आधार पर ही आवेदन करना होगा. नए और पुराने विद्यार्थियों के आवेदन की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 10 लाख से अधिक हो सकती है.

Phulera Dooj 2023: शुभ कार्य करने का दिन है फुरेला दौज, इसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है

राजस्थान का पूर्वी द्वार कहा जाने वाला जिला भरतपुर ब्रज क्षेत्र में आता है ब्रज की होली देश में ही नहीं विदेशों में भी अपना अलग महत्व रखती है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को फुलेरा दौज के रूप मनाई जाती है. फुलेरा दूज से ही ब्रज क्षेत्र में होली के महोत्सव शुरू हो जाते है. ऐसा माना जाता है की फुलेरा दूज के दिन से भगवान कृष्ण और राधा रानी ने फूलों की होली खेली थी.

'गौ तस्करों पर जान लेवा हमला उचित नहीं, CBI से होनी चाहिए जांच'- सांसद धनश्याम तिवाड़ी

राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे के गांव घाटमीका के रहने वाले नासिर और जुनैद की अपहरण कर उनकी हरियाणा के भिवानी जिले के लुहारू के पास जलाकर हत्या कर देने की शिकायत दर्ज होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मेवात क्षेत्र के गांव घाटमीका में मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए राजनीतिक लोग पहुँच कर अपनी राजनीति की रोटियां सेकने की कोशिश कर रहे हैं. मृतक नासिर और जुनैद के घर कोई न कोई रोज पहुंच जाता है और घटना को लेकर संवेदना व्यक्त करते हैं.

अशोक गहलोत ने की नासिर-जुनैद के परिवार से मुलाकात

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, 'कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा में हिंसा का शिकार होकर जान गंवाने वाले जुनैद एवं नासिर के परिवारों से मुलाकात की. इस जघन्य अपराध के पीड़ितों न्याय दिलाने के लिए राजस्थान पुलिस पूरा प्रयास कर रही है एवं न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.'


 


'

खाटूश्याम का लक्खी मेला कल से होगा शुरू

खाटूश्यामजी का फाल्गुनी मेला 22 फरवरी से शुरू 4 मार्च तक चलेगा. इस दौरान एक अनुमान के अनुसार करीब 40 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

कोटा में शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा में टीचर पर कार्रवाई करने के एवज में शिक्षा अधिकारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग ली, जिसके बाद अधिकारी को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

कन्हैया लाल हत्याकांड का पाक कनेक्शन!

कन्हैया लाल हत्याकांड के 11 आरोपियों में दो पाकिस्तानी भी शामिल हैं, जिन्होंने मामले के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को हिंदुओं के खिलाफ उकसाया था.

गहरी खान में गिरा ट्रक ड्राइवर

भरतपुर में एक ट्रक ड्राइवर 200 फीट गहरी खान में जा गिरा. अभी तक ट्रक ड्राइवर का नहीं लगाया जा सका है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का बाड़मेर दौरा

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी बाड़मेर जिले के पचपदरा में बन रही रिफाइनरी का दौरा करेंगे. साथ ही केंद्रीय मंत्री HPCL के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. 

कोटा की 100 कॉलोनियों में आज नहीं आएगा पानी

कोटा की तकरीबन 100 कॉलोनियों में आज वाटर लाइन ठीक करने की वजह से पानी नहीं आ पाएगा. सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक पीने के पानी की किल्लत रहेगी. 

VHP ने किया प्रदर्शन

भिवानी हत्याकांड में बजरंग दल पर आरोप लगने से हिंदू संगठनों में नाराजगी है. इसी को लेकर सोमवार को भरतपुर में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: भरतपुर के दो युवकों की हरियाणा के भिवानी में हुए हत्याकांड में बजरंग दल पर आरोप लगने से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया है. भरतपुर में कल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और मांग की कि भिवानी हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए. 


वीएचपी ने बेवजह बजरंग दल के नाम लिए जाने का विरोध किया. दरअसल घाटमीका गांव के नासिर और जुनैद की जलकर मौत मामले की दर्ज कराइ गई एफआईआर में नामजद आरोपियों को बजरंग दल का बताया गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जांच पूरी हुए बिना केवल इस आधार पर किसी की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए कि उसका नाम मृतक के भाई ने लिया है.


जांच पूरी होने के बाद दोषियों को कठोर सजा होनी चाहिए. विश्व हिंदू परिषद की मांग है कि भरतपुर जिले में गौ तस्करी के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. प्रदर्शनकारियों ने जुनैद को गौ तस्कर बताया और कहा कि उसके खिलाफ जिले के थानों में 5 गौ तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस की तरफ से 4 हजार का इनामी जुनैद फरार चल रहा था. अभी किसी को कुछ पता नहीं की कैसे गाड़ी में आग लगी. 


कैसे जुनैद और नासिर गाड़ी में जलकर मरे. घटना की जांच चल रही है. लेकिन बेवजह बजरंग दल का नाम घसीटकर बदनाम करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वीएचपी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की भूमिका वोट बैंक की राजनीति से प्रभावित रहती है.


ये भी पढ़ें


Bhiwani Murder Case: 'सबूत मिटाने को दो मुस्लिम युवकों को जलाया...' थाना इंचार्ज का Video Viral

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.