Rajasthan News Highlights: जुनैद-नासिर मर्डर केस में सियासत शुरू, कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में कर रहा बयानबाजी
Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.
LIVE
![Rajasthan News Highlights: जुनैद-नासिर मर्डर केस में सियासत शुरू, कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में कर रहा बयानबाजी Rajasthan News Highlights: जुनैद-नासिर मर्डर केस में सियासत शुरू, कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में कर रहा बयानबाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/09c18887be9a2e6c86d6d29197cd876f1677032706836210_original.jpg)
Background
Rajasthan News Today: नासिर-जुनैद हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले के नामजद आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है. राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर जगह-जगह दबिश दे रही है. राजस्थान पुलिस ने 17 फरवरी को सुबह 3 बजे नामजद मुख्य आरोपी श्रीकांत के घर दबिश दी थी. श्रीकांत की मां ने हरियाणा के नूंह जिले में राजस्थान के 30-40 पुलिसकर्मियों पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में कहा गया है कि 17 फरवरी को सुबह 3 बजे घर राजस्थान के पुलिसकर्मी जबरदस्ती घुसकर श्रीकांत को पूछने लगे. उन्होंने बताया कि श्रीकांत मेवात में गौ रक्षक बनता है. बताने पर कि श्रीकांत घर में नहीं है पुलिसकर्मियों ने मुझे और बहू कमलेश को बहुत पीटा, गंदी-गंदी गालियां दीं. दो बच्चों को उठाकर घर से ले गए.
दोनों का परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. श्रीकांत की मां दुलारी ने बताया कि राजस्थान पुलिस की मारपीट से आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश के पेट में दर्द होने लगा. इलाज के लिए बहू को मंडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में बहू को मृत बच्चा पैदा हुआ. पुलिसकर्मियों की मारपीट से गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की गई है.
वहीं नासिर- जुनैद हत्याकांड की जांच राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मामला दो राज्यों-राजस्थान और हरियाणा के बीच का है. गांव घाटमीका निवासी नासिर और जुनैद का अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में जलाकर हत्या कर दी गई थी. आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने भरतपुर पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हत्याकांड की पुलिस जांच कर रही है. आरोप- प्रत्यारोप के बीच निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें
राजस्थान रोडवेज में शामिल होंगी 9 लग्जरी बसें, जानें किराया
राजस्थान रोडवेज विभाग 9 सुपर लग्जरी बसें चलाने जा रहा है. ये नई बसें 23 फरवरी से जयपुर से चलेंगी और मुंबई, कानपुर, हरिद्वार तक जाएंगी. इसका संभावित किराया 1200 से 2100 के बीच में होगा और सफर बेहद आरामदायक रहेगा.
Junaid-Nasir Murder: नासिर और जुनैद की हत्या पर सियासत, दो पक्षों में बंटी बयानबाजी
भिवानी हत्याकांड में सभी पार्टियां सियासत कर रही हैं. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और हरियाणा में बीजेपी की. दोनों पार्टियां नासिर और जुनैद के हत्याकांड को लेकर राजनीती करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने उसी दिन मृतकों के परिजनों को लगभग 20-20 लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी. तब जाकर मृतकों के परिजन दोनों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक के लिए राजी हुए.
Nasir-Junaid Murder: नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने के मामले में 9 लोग चिन्हित
नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में बुधवार को राजस्थान क्राइम के एडीजीपी दिनेश एम एन भरतपुर पहुंचे और नासिर और जुनैद की हत्या के मामले की जानकारी ली. एडीजीपी ने भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के साथ मिलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नासिर और जुनैद के हत्याकांड को लेकर खुलासा किया. पुलिस ने नामजद आरोपी रिंकू सैनी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. रिंकू सैनी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर पुलिस ने रिंकू सैनी के अलावा 8 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कर हरियाणा की पुलिस के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
न्यूड होकर सड़क पर बैठी महिला ANM!
सभ्यता और संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखने वाले राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक महिला नर्स ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सामने बीच सड़क अपने कपड़े उतार दिए. नग्न अवस्था में अस्पताल के बाहर डिवाइडर पर बैठ गई. लोगों ने उसे कपड़े पहनने को कहा था तो उसने मना कर दिया. राहगीरों की सूचना पर एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
नाबालिग साली से जीजा ने किया रेप
डूंगरपुर में नाबालिग जीजा ने अपनी नाबालिग साली के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को 6 महीने बाद गिरफ्तार किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)