Rajasthan News Live: पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत, कहा- हर दिन बदतर हो रहे हालात
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना जारी है. इन कार्यकर्ताओं सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया है.
राजस्थान के बारां में एक फौजी पर 21 साल की युवती से रेप करने का आरोप लगा है. ये मामला मोठपुर थाना इलाके के महाराज पुरा गांव का बताया जा रहा है.
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस घटना से अनजान हैं? भारत की हालत दिन ब दिन बिगड़ती जा रही है. लोकतंत्र खतरे में है, कानून की हवा निकल गई है. वे (बीजेपी) आपातकाल के लिए इंदिरा गांधी को दोषी मानते हैं लेकिन वे जो कर रहे हैं वह आपातकाल से भी बदतर है.
गैंगस्टर राजू ठेहठ के मर्डर केस में आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आज मनीष को कोर्ट में पेश किया.
सीकर के खाटूश्याम के लक्खी मेले को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ज्यादा यात्री भार के चलते ये ट्रेनें बढ़ाई गई हैं. जयपुर से रेवाड़ी, रींगस, सीकर के लिए गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-रेवाड़ी 5 मार्च तक हर दिन चलेगी.
जयपुर में शुक्रवार से 48 घंटे तक बीसलपुर के मीठे पानी की आपूर्ति नहीं होगी. सुरजपुरा फिल्टर प्लांट मेंटेनेंस की वजह से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यदि कांग्रेस सरकार 'रिपीट' (दोबारा) होगी तो चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाएं और मजबूत होंगी.गहलोत ने बजट 2023 की घोषणाओं को समय से पूर्ण करने को लेकर यहां उच्च स्तरीय बैठक में यह बात कही.बैठक के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी (कांग्रेस) सरकार यदि रिपीट होगी तो (चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी) योजनाएं मजबूत होंगी.’’ उन्होंने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये लोग सरकार बदलते ही पुरानी योजनाओं का काम बंद कर देते हैं.’’
पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
बैकग्राउंड
Rajasthan News Live: हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के भरतपुर जिले के दो युवकों के जिंदा जलाए जाने का मामला गरमाया हुआ है.इस मामले में नौ लोग आरोपी बनाए गए हैं. इनमें से एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया गया है. बाकी के आठ अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. पुलिस ने इन आरोपियों की फोटो जारी की है. जुनैद-नासिर के परिजनों ने 15 फरवरी को भरतपुर के गोपालगढ़ थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.इसके अगले दिन हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई गाड़ी में दो नरकंकाल मिले थे.
पुलिस का क्या कहना है
राजस्थान के एडीजी (क्राइम) एमएन दिनेश ने बुधवार को बताया था कि आठ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है.आरोपियों को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस की मदद ली जा रही है.रिंकू सैनी ने पूछताछ में आठ अन्य बदमाशों के नाम बताए हैं.रिंकू सैनी से पूछताछ और जांच में सामने आया कि आरोपियों की दो टीमों ने पिरुका-नौगावां के बीच नासिर और जुनैद के साथ मारपीट की थी.पिटाई के बाद दोनों को भिवानी की तरफ ले जाया गया था.
इस मामले के फरार आरोपियों में अनिल निवासी मूलथान नूंह, श्रीकांत निवासी मरोड़ा नूंह, कालू निवासी कैथल, किशोर निवासी घरौंदा करनाल, मोनू राणा निवासी पालुवास भिवानी, विकास निवासी जींद, शशिकांत निवासी मुनक करनाल, गोगी निवासी भिवानी शामिल हैं.इस मामले में पुलिस ने नासिर और जुनैद के परिजनों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया है.एफएसएल भेजकर नरकंकाल और खून के सैंपल का मिलान कराया जाएगा.
आरोपी के समर्थन में महापंचायत
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नासिर-जुनैद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया था. इस मामले में हिंदूवादी संगठनों का नाम सामने आने के बाद इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है.इस मामले के एक आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा में महापंचायतों का दौर जारी है.इनमें उसे गिरफ्तार न करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है.ोवहीं हरियाणा में आरोपियों की तलाश कर रही राजस्थान पुलिस की टीम पर एक गर्भवती की पिटाई का मामला भी दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें
Junaid-Nasir Murder: नासिर-जुनैद हत्याकांड पर जारी है सियासत, कोई पक्ष में तो कोई खिलाफ दे रहा है बयान
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -