Rajasthan News Highlights: चुनाव से पहले BJP में बड़ा 'खेल', सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान
Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को भरतपुर पहुंचकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले मेगा जॉब फेयर का शुभारम्भ किया. मेगा जॉब फेयर में लगभग 59 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे और लगभग 10 हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की सम्भावना है.
उदयपुर में नवसंवत्सर और चेटीचंड पर गांधी ग्राउंड में धर्मसभा का आयोजन हुआ. धर्मसभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए. इससे पहले शहरभर में शोभायात्रा निकाली गई थी. धर्मसभा को बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित किया. उन्होंने भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की बात कही. साथ ही कहा कि अब हर घर में कन्हैया होगा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में 19 नए जिलों की घोषणा की. इनमें केकड़ी का भी नाम है. पहले सिर्फ ब्यावर को ही जिला बनाने की तैयारी थी, लेकिन अचानक से रघु शर्मा ने सीएम हाउस जाकर केकड़ी को जिला बनाने की मांग की और सीएम गहलोत ने भी इसे जिला घोषित कर दिया. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि रघु शर्मा पार्टी के कद्दावर नेता हैं. ऐसे में गहलोत खेमा रघु को अपने पक्ष में करना चाहता है. ऐसा करने से पायलट गुट कमजोर होगा.
भारतीय जनता पार्टी ने सतीश पूनियां का कार्यकाल पूरा होने के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे माना जा रहा है कि बीजेपी में राजस्थान में चल रही गुटबाजी थम जाएगी. यह तो पार्टी की राजनीतिक बात है, लेकिन अगर सीपी जोशी के राजनीतिक करियर की बात करें तो चित्तौड़गढ़ के राजकीय महाविद्यालय से कॉलेज उपाध्यक्ष बनने से सफर शुरू किया था जो गुरुवार को 28 साल बाद राजस्थान बेजेपी के सिरमौर बन गए हैं.
राहुल गांधी को सजा के एलान के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज न्यायपालिका पर दबाव है. राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं. ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी. लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज नहीं होता था. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा.
राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष बदलने के बाद सतीश पूनियां ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के निर्देशानुसार जीवन पर्यन्त काम करता रहूंगा.
बीजेपी के नए अध्यक्ष के एलान के बाद सतीश पूनियां की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूनियां ने कहा, "मैं पार्टी का आभारी हूं कि मेरे जैसे साधारण किसान के घर में जन्मे कार्यकर्ता को तीन वर्षों तक ज़िम्मेदारी देकर सम्मान दिया. इन तीन वर्षों में संगठनात्मक रचना और आंदोलन के द्वारा पार्टी को पूरी ताकत से धरातल पर सक्रिय करने में योगदान दे पाया."
सतीश पूनियां ने बतौर प्रदेशाध्यक्ष अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. वहीं अब उनकी जगह सीपी जोशी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने बड़ा बदलाव किया है. लोकसभा सांसद सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है.
उदयपुर में हर साल होने वाले फाल्गुनी रंगों के मनोहारी उत्सव तीन दिवसीय ऋतु बसंत के तहत शिल्प ग्राम में लोकगीता और नृत्य का आयोजन हुआ.
लेक सिटी उदयपुर में तीन दिवसीय गणगौर महोत्सव गुरुवार से शुरू होगा. उदयपुर के पीछोला झील के गणगौर घाट पर शाम 4 बजे से कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
जैसलमेर के पोकरण में पानी की हौद में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने की हादसा हुआ है.
फायरमैन भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर सख्त नजर आ रहा है. कोर्ट ने इसको लेकर विभाग से जवाब मांगा है. इस मामले को लेकर रिछपाल राड और अन्य कई लोगों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई.
बाड़मेर में भाई के साथ मारपीट कर बहन को बदमाश दिनदहाड़े ले गए. हालांकि पुलिस ने 10 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
राजस्थान में गहलोत सरकार के राइट टू हेल्थ बिल को लेकर विरोध अभी भी जारी है. प्रदेश में कई जगह आज भी डॉक्टर काम का बहिष्कार करेंगे.
जिला नहीं बनाए जाने के बाद भीनमाल में बीजेपी विधायक पूराराम चौधरी व कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह प्रदर्शन में मंच संभालते हुए जिला बनाने की मांग की.
बैकग्राउंड
Rajasthan News Today: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग को पूरा कर दिया. सीएम गहलोत ने हाल ही में राजस्थान में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की. वहीं इस एलान के बाद से ही प्रदेश में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. कई ऐसी जगहे हैं जिन्हें जिला नहीं बनाए जाने पर जनता और जनप्रतिनिधियों में गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी है. तो फलौदी में खुशी का माहौल है.
फलोदी को बनाया गया जिला
वहीं जोधपुर के फलोदी का नाम भी इस 19 जिलों की लिस्ट में शामिल है. फलोदी को जिला बनाने की मांग 1977 में बीजेपी के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत बालकृष्ण थानवी (लालजी थानवी) ने सबसे पहले की थी. इस दौरान कई बार आंदोलन और भूख हड़ताल भी किए गए. बाद में फलोदी को जिला बनाने के आंदोलन की बागडोर बीजेपी विधायक पब्बाराम विश्नोई, प्रकाश छंगाणी, पूर्व विधायक ओम जोशी व अन्य क्षेत्रीय नेता प्रवासी संगठन वह संघर्ष समिति ने आगे बढ़ाया. फलोदी में एशिया का सबसे बड़ा सोलर हब, नमक का उद्योग, सरसो, मूंगफली, अनाज मंडी है. इसके साथ ही फलोदी में बड़े लेवल पर इंडस्ट्रीज स्थित है.
भीनमाल को जिला नहीं बनाने पर रोष
दूसरी तरफ, सांचोर को जिला बनाए जाने के बाद अब भीनमाल के लोगों में इसे जिला नहीं बनाए जाने को लेकर गुस्सा है. भीनमाल में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. भीनमाल की जनता सड़कों पर आ गई. इस विरोध में व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुए दिन भर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस और बीजेपी, पक्ष और विपक्ष के दोनों ही नेता एक मंच पर एक आवाज में भीनमाल को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.
अब 50 जिले और 10 संभाग
बता दें कि 17 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 19 जिले और 3 नए संभाग बनाने का एलान किया. इसके बाद राजस्थान में अब कुल 50 जिले और 10 संभाग हैं. इनमें कई जिले ऐसे हैं जिनकी लंबे अरसे से सिफारिश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत की नजर पूर्वी राजस्थान पर, कल रोजगार मेले का करेंगे उद्घाटन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -