Rajasthan News Highlights: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर भड़के गहलोत और सचिन पायलट ने जताया विरोध, दिल्ली पहुंचे CM

Rajasthan Breaking News Today Highlights: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 24 Mar 2023 10:57 PM
पर्यटन विभाग के क्लर्क ने महिला को काम देने के बदले मांगी अस्मत

राजस्थान के भरतपुर जिले में पर्यटन विभाग में कार्यरत एक क्लर्क पर महिला कलाकार ने काम के बदले में अस्मत मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही, छेड़छाड़ के मामला में पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .

सेना के अभ्यास के दौरान दागी गई 3 मिसाइलें हुई मिसफायर, जांच शुरू

राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आज शुक्रवार को सेना का अभ्यास चल रहा था. इस दौरान जमीन से हवा में फायर करने वाली तीन मिसाइलें जैसलमेर में ही अलग अलग स्थानों पर गिर गई. सेना को अब तक दो मिसाइलों का मलबा मिल चुका है. एक मिसाइल की तलाश अभी भी की जा रही हैं.

खेल-खेल में एयरगन से घायल हुए मणिकरण की मौत

कोटा जिले के कैथून के पास स्थित गांव झालीपुरा में एक बच्चें को एयरगन से खेलना इस कदर भारी पडा की उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वह घर का इललौता चिराग था. बच्चे की जान बचाने के लिए परिजनों ने कोटा से जयपुर और वहां से दिल्ली और फिर कोटा में दिखाया लेकिन बच्चे की जिंदगी को बचाया नहीं जा सका. 

राजस्थान साहित्य उत्सव कल से, जोधपुर में सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ

देश व प्रदेश के कई साहित्यकार और कला को जानने वाले लोग 3 दिन तक जोधपुर शहर में अपने आभा बिखेरेंगे. जोधपुर के उम्मेद उद्यान के जनाना बाग में 25 मार्च से राजस्थान साहित्य उत्सव शुरू हो रहा है. यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में शुरू होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत करेंगे. पहले दिन प्रसिद्ध कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के संचालन में कवि सम्मेलन होगा. 

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर राजस्थान कांग्रेस नेताओं में रोष

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने रोष प्रकट किया है. बीते गुरुवार सूरत कोर्ट ने मानहानि के केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी करार दिया था. साथ ही उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी. हालांकि सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने उन्हें जमानत भी दे दी थी. अब कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं.

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद सचिन पायलट ने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा, 'भारतीय लोकतंत्र के लिए आज शर्मनाक दिन है. राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करके भाजपा ये न समझे कि जनता की आवाज़ उठाने से उनको रोक देगी. हम जनता के लिए, सच के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.'

धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ केस दर्ज

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ उदयपुर की हाथीपोल पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज किया है.

जयपुर में निकलेगी गणगौर की सवारी

जयपुर में आज गणगौर मेले पर आधे दिन की छुट्टी रखी गई है. आज शाम को गुलाबी नगरी में गणगौर की सवारी निकाली जाएगी.

हम चाहते हैं लोकतंत्र जिंदा रहे- अशोक गहलोत

अपने टोंक दौरे के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोकतंत्र जिन्दा रहे. सबको मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा, देश को अंखड रखना होगा.

सीएम गहलोत के खिलाफ मानहानि मामले में कोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षित

दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में समन जारी करने के बिंदु पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया

राइट टू हेल्थ बिल का विरोध जारी

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध लगातार जारी है. आज निजी महिला डॉक्टर इस बिल के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन कर रही हैं.

सीएम अशोक गहलोत ने दी रमज़ान की बधाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी है. आज से देश-प्रदेश में पहला रोजा रखा गया है.

विशेष योग्यजन से शादी करने पर मिलेंगे 5 लाख रुपये

राजस्थान में विशेष योग्यजन से विवाह को प्रोत्साहित करने के लिए सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत अब 5 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी.

अन्तर्जातीय विवाह पर अब मिलेंगे 10 लाख रुपये

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने डॉ. सविता बेन अम्बेडकर योजना के अंतर्गत अन्तर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर अब 10 लाख रुपये कर दी है. पहले ये 5 लाख रुपये थी.

अब राजस्थान में वकीलों से भिड़ना पड़ेगा महंगा

राजस्थान विधानसभा ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल को पारित कर दिया है. इससे प्रदेश के वकीलों को संरक्षण देने का रास्ता साफ हो गया है. इस बिल के पारित होने के बाद से अब किसी वकील से मारपीट को गैर जमानती अपराध माना जाएगा. ऐसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया है.

मानहानि केस में अशोक गहलोत पर फैसला आज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर संजीवनी घोटाले में मानहानि केस पर फैसला आएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर मुकदमा दर्ज कराया था.

कन्हैया लाल हत्याकांड पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान

उदयपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले साल हुए कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि एक कन्हैया धोखे से चला गया अब घर-घर से कन्हैया निकलेगा.

सीपी जोशी को इसलिए बनाया गया प्रदेशाध्यक्ष

सीपी जोशी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के बाद पार्टी प्रभारी अरुण सिंह से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं किसी गुट का नहीं हूं, पार्टी का कार्यकर्ता हूं, इसलिए मुझे ये जिम्मेदारी दी गई है.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बना दिया. वहीं प्रदेश की कमान मिलने के बाद जोशी ने कहा कि वे कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. 


इसलिए मिली जिम्मेदारी
वहीं दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान सीपी जोशी ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें बीजेपी ने प्रदेशाध्यक्ष की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. सीपी जोशी ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और किसी भी गुट का नहीं हूं. मुझे लगता है इसी वजह से मुझे ये जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं सभी का मार्गदर्शन लेकर काम करें और विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव में पार्टी को बंपर जीत दिलाएं. 


​पूरा हुआ सतीश पूनियां का कार्यकाल
बता दें कि सतीश पूनियां का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था. वहीं सीपी जोशी के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करना आसान नहीं होगा. बता दें कि सीपी जोशी हाल ही में हुए ब्राह्मण पंचायत में शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने प्रदेश के ब्राह्मण समाज को साधने के लिए ये अहम फैसला लिया है. 


नेता प्रतिपक्ष का इंतजार
वहीं राजस्थान में बीजेपी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, इसपर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है. गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ये पद खाली हुआ था.


कौन हैं सीपी जोशी?
सीपी जोशी राजस्थान की चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद पार्टी ने दोबारा उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया. जोशी पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत हासिल की. इससे पहले सीपी जोशी पंचायत समिति के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा जोशी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. वे अभी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BJP President: राजस्थान में 11 साल बाद BJP ने ब्राह्मण चेहरे पर क्यों लगाया दांव, जब सिर पर है चुनाव?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.