Rajasthan News Live: विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, 'राजस्थान सरकार का हर काम होता है हिंदू विरोधी'
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.
विश्व हिंदू परिषद के नेता आलोक कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार हर काम हिंदू विरोधी करती है. उन्होंने कहा कि नाम बदलने का सिलसिला भी कांग्रेस ने किया था.
राजस्थान में REET मेंस (शिक्षक भर्ती) परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. इस भर्ती परीक्षा को शांति पूर्ण करवाने के लिए पुलिस व प्रसाशन अलर्ट मोड में रहे. डीसीपी वेस्ट गौरव यादव के द्वारा सूचना डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन को दी गई पुलिस की टीमली कार्रवाई करते हुए बनाड़ पुलिस थाना क्षेत्र के उदयगढ़ मैरिज पैलेस में सुबह 4:00 बजे 29 अभ्यार्थियों सहित पांच गैंग के सदस्यों को पकड़ा. उस दौरान अभ्यर्थी एक पेपर को सॉल्व कर रहे थे. उन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई परीक्षा के पेपर से मिलान कराने के लिए उनके दस्तावेज एकत्रित किए गए. पेपर लीक गिरोह रातों रात करोड़पति बनने की फिराक में 40 लाख में खरीद पेपर और 4 करोड़ कमाने की थी तैयारी.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राज्यसभा सांसद व महामंत्री संदीप पाठक ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमारी योजनाओं की कॉपी कर रही है. बीजेपी हमें खरीद नहीं पा रही है, तो लड़ाई झगड़े पर उतर आई है. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि राज्य की 200 विधानसभा सीटों से पार्टी चुनाव लड़ने वाली है.
राजस्थान में एक बार फिर शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को लेकर पुरे परीक्षा के अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया। जोधपुर में एक गिरोह के 29 अभ्यरयों को हिरासत में लिया गया हैं. जो यह जगह इकट्ठा होकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. इसमें 19 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. सभी अभ्यार्थियों पूछताछ के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र ले जाया गया सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाई गई साथ ही परीक्षा का पेपर मिलान किया जा रहा है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही एक मैरिज गार्डन में पेपर हल करने की बात को लेकर पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया. उससे फिर एक बार फिर राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी होने को लेकर बड़ी आशंका व्यक्त की जा रही है! इस मामले में गंभीरता से तत्काल तफ्तीश करके स्वयं मुख्यमंत्री को वक्तव्य देना चाहिए.
कोटा पुलिस बेड़े में शामिल डॉग स्कॉड (बेल्जियम शेफर्ड) ने नेशनल पुलिस ड्यूटी मीट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. राजस्थान पुलिस को 14 साल बाद नेशनल इवेंट में पदक मिला है. 66 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2023 प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के भोपाल में 13 से 17 फरवरी तक आयोजित की थी. ये प्रतियोगिता फोर्स के लिए सबसे बड़ी मानी जाती है.
राजस्थान में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं कई बार सामने आई हैं. आज राजस्थान के कुछ जिलों में रीट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. भरतपुर जिले में भी 65 परीक्षा केंद्र बनाये गए है जिनमे दो पारियों में परीक्षा का आयोजन रहा है. रीट की प्रथम पारी की परीक्षा में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के बहनेरा गांव के पास स्थित श्रीमति कमलेश आईटीआई कॉलेज में रीट की परीक्षा देते हुए एक मुन्ना भाई को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार यह डमी कैंडिडेट अपने जीजा की जगह पेपर दे रहा था.
उदयपुर में धानमंडी स्कूल सेंटर का मामला. कलेक्टर तक लगाई गुहार लेकिन वंचित रहा. यही नहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर ही वह खूब रोया, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. कई मिन्नतें कीं, फिर भी नियमों में बंधे हुए अधिकारियों ने युवक को परीक्षा में नहीं बैठने दिया.
राजस्थान में करीब 48 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा हो रही है. उदयपुर संभाग में यह परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित की जा रही है. इसमें दो दिन में करीब 1 लाख पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे. इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन से लेकर यातायात व्यवस्था पर प्रसाशन और पुलिस पूरा दम झोंके हुए हैं. पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे हुए और अब दूसरा पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. अब इधर परीक्षा के शुरू होने के बाद प्रसाशन की तरफ से आदेश जारी हुआ है. आदेशानुसार आज के लिए नेटबन्दी लागू की गई है. संभवतया यह नेटबन्दी 26 को भी की जा सकती है.
शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर 34 संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद जोधपुर में इंटरनेट बंद किया गया. 25 व 26 फरवरी को परीक्षा समय के दौरान बंद रहेगा इंटरनेट. जोधपुर एडीएम सिटी भास्कर विश्नोई ने दी जानकारी.
राजस्थान के जोधपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले बड़ी खबर आ रही है. बनाड़ रोड पर मैरिज गार्डन में पुलिस की रेड में बड़ा खुलासा हुआ. मैरिज गार्डन के कमरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करवाया जा रहा था. बनाड़ थाना पुलिस ने महिलाओं और युवतियों सहित 34 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर मिले प्रश्न पत्र की जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक होने और प्रश्न पत्र से मिलान होने से इनकार किया है.
राजस्थान के जोधपुर में रीट भर्ती परीक्षा के कुछ अभ्यर्थियों को शक के चलते पुलिस ने पकड़ा है. अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ले जाया गया, जिसको लेकर परीक्षा केंद्र पर हंगामा शुरू हो गया है.
संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान, अंगदान और देहदान जागरूकता अभियान में अब कोटा शहर के साथ-साथ और भी बड़े जिलों में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है. अमूमन मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट्स को शव पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाते, लेकिन फिल भी कुछ संस्थाएं प्रयास कर रही हैं, जिससे मेडिकल स्टूडेंट की शिक्षा में सहायता मिल पा रही है. इसी क्रम में वल्लभ नगर निवासी देवेंद्र करनावट के ससुर बुधमल समदरिया का हृदयघात से आकस्मिक निधन हुआ, जिसके उपरांत उनकी पत्नी लीला देवी, बेटियां ममता, सपना, पूनम और बेटे महेंद्र समदरिया की सहमति से सर्वप्रथम उनका नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया गया.
बैकग्राउंड
Rajasthan Live News Updates 25 Februrary: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है. राजस्थान शिक्षा विभाग ने 48 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए ही यह भर्ती परीक्षा ली जा रही है. यह परीक्षा अगले 5 दिनों तक चलेगी. इसमें नौ लाख 64 हजार 965 अभ्यर्थी भाग लेंगे. राजस्थान के 11 जिलो में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं.परीक्षा इस बार आरपीएससी की जगह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करा रहा है.बोर्ड ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि पेपर लीक न हो इसके लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं.उन्होंने दावा किया है कि परीक्षा पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से ही होगी.
परीक्षा के लिए क्या है इंतजाम
यह परीक्षा सरकार के लिए सिर दर्द बन गई है.यह परीक्षा ऐसे समय पर हो रही है जब राज्य में पेपर लीक का मुद्दा छाया हुआ है. इस परीक्षा को साफ और स्वच्छ तरीके से कराना अशोक गहलोत सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. इसे देखते हुए सरकार ने मुख्य सचिव स्तर की हाईलेवल कमेटी बनाकर पूरे परीक्षा की मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है.सरकार का साफ कहना है कि किसी भी सूरत में पेपर लीक जैसी शिकायत नहीं आनी चाहिए. बता दें कि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में शिक्षक भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना सरकार की प्राथमिकता है.पेपर लीक को लेकर विपक्ष के साथ ही अपने भी गहलोत सरकार पर सवाल उठा चुके हैं.
नासिर जुनैद हत्याकांड की जांच
नासिर और जुनैद हत्याकांड का मुद्दा राजस्थान में गरमाया हुआ है. इस मामले की जांच में अभी भी बहुत अधिक प्रगति नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने उस स्कार्पियो कार को बरामद कर लिया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि नासिर और जुनैद का अपहरण कर उसमें घुमाया गया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिन छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जहां कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है.
राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड की जांच कर रही है. उसने हरियाणा के जींद जिले में स्थित सोमनाथ गौशाला से स्कॉर्पियो (HR70-4177) बरामद की है. जांच में पुलिस को गाड़ी की सीट पर खून के निशान मिले हैं. माना जा रहा है कि आरोपियों ने जुनैद और नासिर को पिटाई के बाद गाड़ी में घुमाया होगा.पुलिस को शक है कि सीट पर खून दोनों मृतकों का हो सकता है.भरतपुर पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन हरियाणा के पंचायत राज विभाग का है. स्कॉर्पियो गाड़ी जींद जिला परिषद विभाग में लगी हुई थी.अब सवाल उठता है कि पंचायत राज विभाग के नाम पर पंजीकृत गाड़ी आरोपियों तक कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -