Rajasthan News Live: बीजेपी को राजस्थान में हराने के लिए कांग्रेस का प्लान, जानें क्या बोले सचिन पायलट
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान की ताजा खबरों और वीडियो के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ. हम आपके लिए लाएंगे लाइव अपडेट्स, वायरल वीडियो, ब्रेकिंग न्यूज और अन्य खबरें.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ''हाथ से हाथ जोड़ो'. असंख्य लहराते हाथों और फहराते ध्वजों ने कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में देश को जोड़ने के संकल्प को मजबूत किया.'
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आखिरी दिन है. ऐसे में जयपुर में बैठे कांग्रेसियों को रायपुर के अधिवेशन से बहुत उम्मीद है. उन्हें लगता है कि अधिवेशन से राजस्थान कांग्रेस का हल निकलेगा. वहीं, इस बीच सचिन पायलट ने एक 51 सेकंड का अपना वीडियो शेयर किया है. उन्होंने एक राजनीतिक संदेश भी दिया है. उन्होंने उस वीडियो में जिन बातों का जिक्र किया है, उसमें राजस्थान के विधानसभा चुनाव में जरूर असर पड़ेगा. इस अधिवेशन में राजस्थान से कई दिग्गज नेता गए हुए हैं. हालंकि रायपुर में जिन बातों की ओर राजनीतिक हल की तरफ इशारा किया गया था, उन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है. इसमें सबसे ख़ास दिन चार मार्च बन गया है. जहां एक तरफ चार मार्च को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे चूरू के सालासर में अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं वहीं भाजयुमो जयपुर में चार मार्च को विधान सभा का घेराव करने जा रहा है. इन दोनों घटनाओं को कई राजनीतिक नजरिये से देखा जा रहा है.
राजस्थान के भरतपुर जिले में भी रीट की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्था की गई है. रीट निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें महिलाओं के लिए हाथ, पैर, कान, नाक और गले में कुछ भी पहन कर परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश पर रोक लगाई गई है. हालांकि, कई कैंडिडेट्स ने इस नियम को इग्नोर कर दिया. ऐसे में जब उन्हें जेवर उतारने को कहा गया तो कई महिलाएं भावुक हो गईं.
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'वर्तमान की फासिस्ट सरकार ने आतंक मचा रखा है, संविधान को खतरे में डाल दिया है. यह देश हित में नहीं है. आज राहुल गांधी जी ही नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सकते हैं. हमें यकीन है हम सब मिलकर इन तमाम चुनौतियों का सामना करेंगे.'
राजस्थान के भरतपुर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने उसके बाद 4 बदमाशों को पकड़ लिया. मुठभेड़ में चारों बदमाशों के पैर में गोली लगी होना बताया गया है. घायल बदमाशों को लेकर पुलिस जिला आरबीएम अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने दो बदमाशों को जयपुर रेफर कर दिया है और दो बदमाशों का इलाज भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल मे चल रहा है.
कोटा यूनिवर्सिटी के इनोवेशन से हो रही लाखों की बचत. कोटा यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर में रद्दी को रीसाइकल कर फाइल, लिफाफे, कैरी बैग व अन्य सामग्री बनाई जा रही है. विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीलिमा सिंह नवें दीक्षांत समारोह की जानकारी दी. डॉ नीलिमा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान ही संविधान पार्क, कंप्यूटर सेंटर, केमिस्ट्री लैब और इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर का भी लोकार्पण किया जाएगा.
राजस्थान में 48 हजार पदों पर हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. आज लेवल- 2 के दो पेपर की परीक्षा होगी. इसमें पहला पेपर सामाजिक विज्ञान का है. इसकी परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुई. दूसरा पेपर दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक हिंदी का होगा. पुलिस ने पहले दिन कई डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा था. वहीं जोधपुर में पुलिस ने 29 अभ्यर्थियों को एक मैरेज हाल में परीक्षा देते हुए पकड़ा था. इसके बाद सरकार ने आज पूरे प्रदेश में इंटरनेट को बंद कर दिया है. सरकार की कोशिश पेपर लीक की किसी भी कोशिश को रोकना है.
बैकग्राउंड
राजस्थान में शनिवार को कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच शुरू हुई REET Mains 2023 की परीक्षा रविवार को भी जारी रहेगी. शनिवार को पुलिस ने जोधपुर के एक मैरेज गार्डन पर दबिश देकर 29 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया. उनके पास से 300 प्रश्नों का एक पीडीएफ भी बरामद किया गया है. पुलिस मूल प्रश्नपत्र से इनका मिलान कर रही है.पकड़े गए लोगों में 19 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. वहीं शनिवारी को दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में भी कई लोगों को पकड़ा गया है.
REET परीक्षा का कार्यक्रम क्या है
शनिवार से शुरू हुई परीक्षा एक मार्च तक जारी रहेगी.यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. सुबह की पारी साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की पारी दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आयोजित की जा रही है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) REET 2023 भर्ती के कुल 48 हजार पदों के लिए इस परिक्षा का आयोजन कर रहा है.इसमें 21 हजार पद प्राथमिक और 27 हजार पद उच्च प्राथमिक के हैं.
कल की परीक्षा के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि पेपर लीक अब राजस्थान के सिस्टम का हिस्सा बन गया है.शेखावत ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक एंबुलेंस का फोटो साझा करते हुए कहा कि दो दिन पहले की इस तस्वीर में एंबुलेंस में लेटी एक बहन,जो अपने बच्चे को जन्म देने के बाद रीट की परीक्षा देने बड़ी उम्मीद से गई थी, इसी तरह हजारों अभ्यर्थी तमाम दुख-तकलीफों और आर्थिक-शारीरिक परेशानियों से जूझते हुए भर्ती परीक्षाओं में शामिल होते हैं,लेकिन सीएम को यह दिखाई नहीं देता. पेपर लीक तो मानो अब राजस्थान के सिस्टम का हिस्सा बन गया है.
जुनैद-नासिर हत्याकांड
वहीं जुनैद-नासिर हत्याकांड की जांच कर रही राजस्थान पुलिस ने उस कार को बरामद किया है, जिसमें उन्हें मारपीट कर घुमाया गया था. यह गाड़ी हरियाणा के जिंद जिला परिषद के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि जुनैद-नासेर को अगवा करने में जिस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था,वो गाड़ी हरियाणा सरकार के नाम पर रजिस्टर है. कई दूसरे गौ-अपराध में भी इस गाड़ी का इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ सरकार की सहमति से बल्कि सरपरस्ती में मुसलमानों को हिंसा का निशाना बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -