Rajasthan News Live: राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में राजस्थान में कांग्रेस का धरना, जिलास्तर पर सत्याग्रह

Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 26 Mar 2023 02:29 PM
सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की पहली घटना है कि प्रधानमंत्री आरोपों का जवाब देने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं.

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में जयपुर में बड़ी रैली

राजस्थान में राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच सोमवार को जयपुर में डॉक्टर्स ने बड़ी रैली बुलाई है. बताया जा रहा है कि जयपुर में डॉक्टर्स के जमा होने की जगह भी तय कर ली गई है. 

प्रदेशभर में सत्याग्रह

राहुल गांधी की सांसदी जाने के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में मुख्यालयों पर सत्याग्रह किया जा रहा है.

राजस्थान में अभी भी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का इंतजार

राजस्थान कांग्रेस पिछले तीन महीने से जिलाध्यक्षों की सूची जारी करने की बात कर रही है, लेकिन अभी तक जिलाध्यक्षों की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है.

50 हजार की रिश्वत लेते हिंडौन थानाधिकारी गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने लिया हिंडौन थानाधिकारी शरीफ को अफीम तस्करों से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शरीफ ने सांठगांठ कर आरोपियों को छोड़ दिया था.

अगले महीने जयपुर आएंगे मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत 7 अप्रैल को जयपुर आएंगे. यहां वे तीन दिसवीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. उनके अलावा सेवा भारती के इस कार्यक्रम में पूरे देश से लोग शामिल होने वाले हैं.

अब अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना पड़ेगा भारी!

अब कोटा में अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भारी पड़ सकता है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने एक बैठक आयोजित कर सभी थानाधिकारियों व पुलिस के अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश जारी किए हैं.

गहलोत सरकार ने डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाय

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध के बीच अशोक गहलोत सरकार ने डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्होंने डॉक्टरों से अपनी हड़ताल खत्म करने की भी अपील की है.

राजस्थान में 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

राजस्थान में इस साल होने वालेे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने नाबालिग को किया दस्तयाब

राजस्थान के धौलपुर में महिला थाना पुलिस को ऑपरेशन खुशी के तहत सफलता मिली है. पुलिस ने घर से गायब नाबालिग को दस्तयाब किया है.

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम होने लगा है. इसके बाद किसानों को प्रदेश में होने वाली बेमौसम बरसात से राहत मिली है.

दौसा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

दौसा में राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर जमकर विरोध हो रहा है. दौसा के गांधी तिराहे पर आज कांग्रेस सत्याग्रह करेगी. इसमें मंत्री परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश शामिल होंगे.

बीकानेर में भूकंप के झटके

राजस्थान के बीकानेर में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि इसका केंद्र बीकानेर से दूर रहा पश्चिम में रहा. इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई.

बीजेपी-कांग्रेस को घेरा

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने जयपुर में कहा कि कांग्रेस का हालत बहुत खराब है और अगर बीजेपी को कोई टक्कर दे सकता है तो वह आम आदमी पार्टी है.

बैकग्राउंड

Rajasthan News Today: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल और भी तेज हो गई हैं. प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी ताल ठोक रही है. राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर आड़े हाथों लिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें आगे आना होगा.


विरोधियों पर निशाना साधते हुए विनय मिश्रा ने कहा कि मौजूदा हालात में अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई सामना कर सकता है वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं. मिश्रा ने आगे कहा कहा कि मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोग आएं और हमारी पार्टी से जुड़ें. देश को आगे ले जाने में आम जनता अपनी भूमिका को निभाए. उन्होंने कहा जनता जिसे चुने ये उसका अधिकार है.


'कांग्रेस की हालत बेहद खराब'
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाकई में स्ट्रेचर पर है. हम कांग्रेस की बात नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी देश के लिए लड़ रही है न कि अपनी पार्टी के लिए. विनय मिश्रा ने दिल्ली, पंजाब और गुजरात के विधानसभा चुनाव का उदाहरण दिया. विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की हालत बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था वह दो सौ से तीन सौ लोगों को भी जुटा नहीं पाई. कांग्रेस की हालत खराब है. जब उनसे बीजेपी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के पन्ना प्रमुख बस पन्नों में हैं. जमीन पर कोई नहीं है. सब हवाहवाई बातें हैं. जयपुर के पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई और पदाधिकारी मौजूद रहे.


जागो पार्टी का आप में विलय
उन्होंने बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी की पूरी तैयारी है. हमारी पार्टी दोनों दलों को टक्कर देने को तैयार है. चुनाव से पहले पूरी तैयारी हो जाएगी. इस दौरान जागो पार्टी का आप में विलय हुआ. जागो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा आप में शामिल हुए. उनके साथ कई और नेताओं आम आदमी पार्टी का दामन थामा. 


ये भी पढ़ें


Sanjivani Scam: सीएम अशोक गहलोत ने अपनाया सख्त रुख, अब तक धोखाधड़ी के मामले में 15 केस दर्ज

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.