Rajasthan News Live: जोधपुर में रामनवमी की शोभायात्रा के जुलूस में बवाल, बदमाशों ने लहराई तलवार
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
Rajasthan News Today: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के जन्मोत्सव को कल धूमधाम से मनाया गया. रामनवमी की इस शोभायात्रा में 470 से अधिक झांकियां शामिल हुई. लॉ एंड ऑर्डर की नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस को तैनात किया गया था. रामनवमी के इस जुलूस के दौरान जालोरी गेट के अंदर अचानक हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में गैंगवार छिड़ गई. खुलेआम स्टेज पर तलवारे लहराई गई, स्टेज से कुर्सियां भीड़ में फेंकी गई. अचानक मचे इस बवाल के चलते शोभा यात्रा की भीड़ में अफरा-तफरी के साथ भगदड़ मच गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति पर काबू करते हुए चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया.
रामनवमी की शोभा यात्रा का जुलूस दिनभर शांति पूर्वक चला रात करीब आठ बजे भीतरी शहर के खंडा फलसा पुलिस थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गैंग आपस में भीड़ गई. एक गैंग के बदमाश मोंटू कंडारा संपत पूनिया अपने साथियों के साथ स्टेज पर मौजूद थे. वहीं दूसरी गैंग के बदमाश हिमांशु गहलोत अपने साथियों के साथ शोभायात्रा के जुलूस में थे. अचानक दोनों ही गैंग में गैंगवार छिड़ गई. खुलेआम स्टेज पर तलवारे लहराई गईं. साथी ही स्टेज से कुर्सियां इधर से उधर फेंकी गईं. जुलूस में अफरा तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने स्टेज पर मौजूद हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोंटू कंडारा व संपत पूनिया सहित अन्य को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
वहीं जोधपुर पुलिस कमिश्नर ईस्ट के खांडा खालसा पुलिस थाना की थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि भीतरी शहर में बालवाड़ी स्कूल के पास रामनवमी के जुलूस के दौरान बदमाश आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान बदमाशों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही खुलेआम तलवारे भी लहराईं. इस मामले में 4 बदमाशों मोंटू कंडारा, संपत पूनिया, हिमांशु गहलोत व अन्य को गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों से पूछताछ जारी है.
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोंटू कंडारा, संपत पूनिया की दूसरी गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हिमांशु गहलोत से पुरानी दुश्मनी है. जैसे ही दोनों ही बदमाश के आमने सामने हुए तो झगड़ा शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें
राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
राजस्थान में बारिश को लेकर कई शहरों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, अलवर समेत कई जिलों में गुरुवार को बारिश दर्ज की गई.
राजस्थान के कई जिलों में बारिश
पिछले 24 घंटों में राजस्थान के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर, अलवर, सीकर समेत कई शहरों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई.
कल से बदलेगा स्कूलों का समय
1 अप्रैल यानि कल से राजस्थान के सरकारी और गैर सरकार स्कूलों का समय बदलने जा रहा है. प्रदेश के एक पारी वाले स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे. साथ ही दो पारी स्कूल समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. दोनों पारियां साढ़े पांच घंटे की होंगी.
विधायक इंद्रराज गुर्जर के भाई पर हमला
कांग्रेस विधायक इंद्रराज गुर्जर के भाई राजेश गुर्जर की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. राजेश शादी में शिरकत कर अपने घर लौट रहे थे, इस दौरान ने बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया.
सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए आमरण अनशन
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ को जिला बनाने के लिए कांग्रेस नेता बलराम वर्मा ने आमरण अनशन शुरू किया है. वर्मा सीएम गहलोत से सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.