Happy Holi 2023: राजस्थान (Rajasthan) में इस बार होली को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही. पहले ये कहा जा रहा था कि होली 6 और 7 मार्च की है. बाद में ये अफवाह रही कि होली 7 और 8 मार्च की है. लेकिन राजस्थान सरकार के मुताबिक प्रदेश में होली की छुट्टी आज और कल यानी 6 और 7 मार्च को है.


दरअसल, हर साल फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी की शाम को होलिका दहन किया जाता है और पूर्णिमा के दिन धुलंडी मनाई जाती है. इस बार 6 मार्च (चतुर्दशी) को प्रदोष और भद्रा काल होने के चलते होली दहन को लेकर लोग असमंजस की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब आज और कल यहां पर होली मनाई जाएगी. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार 6 मार्च की शाम पूर्णिमा तिथि के साथ गोधूलि बेला भी है. इसलिए शाम 6 बजकर 24 मिनट से  6 बजकर 48 के बीच होलिका पूजन करना शुभ होगा.


मंदिरों में उड़ रहा गुलाल
वहीं होली को देखते हुए जयपुर के कई मंदिरों में त्योहार के मद्देनजर हर दिन फूलों और गुलाल की होली खेली जा रही है. जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में हर दिन अलग-अलग तरिके से होली खेली जा रही है. अक्षय पात्र मंदिर, अक्षरधाम, राधा दामोदर, गोपीनाथ जी और आमेर के मीरा मंदिर में विशेष रूप से होली खेली जाती है. आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में तो तीन मार्च से चार मार्च तक पुष्प फागोत्सव खेला गया. पांच मार्च को होली पद कार्यक्रम हुआ है, जबकि होलिकोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च तक चला है. अब सोमवार 6 मार्च को गुलाल होली खेली जाएगी.


उदयपुर की शाही होली
वहीं झीलों की नगरी उदयपुर में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां होली भी सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपराओं के मनाई जाती है. सिटी पैलेस में पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़, उनके पुत्र डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और परिवार होली दीपदान महोत्सव सिटी पैलेस के माणक चौक में मनाते हैं.


इस होली में शाही ठाठ-बाट दिखाई देता है. यह आयोजन विश्व प्रसिद्ध सिटी पैलेस में होता है. राणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि पावन फाल्गुन मास के पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी होलिका दीपन महोत्सव सिटी पैलेस, उदयपुर के माणक चौक प्रांगण में सोमवार 6 मार्च को परंपरागत रीति-रिवाज से सादगीपूर्वक मनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Holi 2023: उदयपुर की शाही होली मनाने विदेश से पहुंचते हैं लोग, सिटी पैलेस की तस्वीरों में देखें खूबसूरती