Rajasthan News Live: होली को देखते हुए राजस्थान के इन शहरों में धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
Happy Holi 2023: राजस्थान (Rajasthan) में होली की धूम है. पिछले कुछ दिनों से ही जयपुर के मंदिरों में फूलों और गुलाल से होली खेली जा रही है. वहीं होली और धुलंडी को देखते हुए झुंझुनूं और बांसवाड़ा के बाद अब बाड़मेर में धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने धारा 144 लागू करने के आदेजा जारी कर दिए हैं.
वहीं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने त्योहारों पर धारा 144 लागू करने को लेकर सरकार को घेरा है. राठौड़ ने धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करने का आरोप लगाते हुए गहलोत सरकार से जवाब मांगा है.
वहीं इस बार होली को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी रही. पहले ये कहा जा रहा था कि होली 6 और 7 मार्च की है. बाद में ये अफवाह रही कि होली 7 और 8 मार्च की है. लेकिन राजस्थान सरकार के मुताबिक प्रदेश में होली की छुट्टी आज और कल यानी 6 और 7 मार्च को है.
दरअसल, हर साल फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी की शाम को होलिका दहन किया जाता है और पूर्णिमा के दिन धुलंडी मनाई जाती है. इस बार 6 मार्च (चतुर्दशी) को प्रदोष और भद्रा काल होने के चलते होली दहन को लेकर लोग असमंजस की स्थिति बन गई थी, लेकिन अब आज और कल यहां पर होली मनाई जाएगी. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार 6 मार्च की शाम पूर्णिमा तिथि के साथ गोधूलि बेला भी है. इसलिए शाम 6 बजकर 24 मिनट से 6 बजकर 48 के बीच होलिका पूजन करना शुभ होगा.
वहीं होली को देखते हुए जयपुर के कई मंदिरों में त्योहार के मद्देनजर हर दिन फूलों और गुलाल की होली खेली जा रही है. जयपुर के आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में हर दिन अलग-अलग तरिके से होली खेली जा रही है. अक्षय पात्र मंदिर, अक्षरधाम, राधा दामोदर, गोपीनाथ जी और आमेर के मीरा मंदिर में विशेष रूप से होली खेली जाती है. आराध्य देव गोविन्द देव जी मंदिर में तो तीन मार्च से चार मार्च तक पुष्प फागोत्सव खेला गया. पांच मार्च को होली पद कार्यक्रम हुआ है, जबकि होलिकोत्सव 27 फरवरी से 2 मार्च तक चला है. अब सोमवार 6 मार्च को गुलाल होली खेली जाएगी.
ये भी पढ़ें
Holi 2023: राजस्थान में रंगों के त्योहार की धूम, जयपुर में फूल और गुलाल की होली
जयपुर में बैंक लूट की वारदात
राजधानी जयपुर के डीसीएम चौराहे पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 10 लाख की लूट हो गई है. बदमाश बैंककर्मी की बाइक लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी गई है.
जयपुर में धूमधाम से मनाई जा रही होली
राजस्थान की राजधानी जयपुर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. गुलाबी नगरी के गोविंद देवजी मंदिर में होली के रंग बिखेरे जा रहे हैं. मंदिर में भक्त ठाकुर जी के साथ होली खेल रहे हैं.
होली पर मौसम लेगा करवट!
होली पर राजस्थान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में दोपहर बाद मौसम करवट लेगा. इन दोनों ही संभाग में मध्यम से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में धारा 144 लागू
राजस्थान में एक बार फिर होली से पहले अलग-अलग जिलों में धारा 144 लगाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया. झुंझुनूं और बांसवाड़ा के बाद अब बाड़मेर जिला कलेक्टर ने भी 2 मार्च से लेकर 12 मार्च तक जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है.
राजस्थान में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
राजस्थान में होलिका दहन का समय 6 मार्च यानी आज शाम को 6:26 से 6:38 तक है. आप इन 12 मिनट में होलिका दहन कर सकते हैं.