Rajasthan News Live: राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा है रंगों का त्योहार होली, विदेशी सैलानी भी रंगे, पुलिस ने की यह अपील

Rajasthan Breaking News Today Live: राजस्थान से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स आपको यहां मिलते रहेंगे. बने रहिए एबीपी लाइव के साथ.

ABP Live Last Updated: 07 Mar 2023 11:15 PM
जयपुर: बुलेट के पेट्रोल टंकी पर बैठी युवती और युवक चला रहा, पुलिस जुटी जांच में 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में जहां एक तरफ लोग होली मनाने में व्यस्त दिखे वहीं दूसरी तरफ एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो काफी चर्चा में है. वह जयपुर के जवाहर सर्किल का बताया जा रहा है, जिसमें एक बुलेट की पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई एक युवती है. बुलेट को एक युवक चला रहा है. किसी ने इस वाकये को वीडियो में कैद कर लिया.

भरतपुर: 13 दिन पहले हुई थी शादी, ससुराल होली खेलने जा रहे युवक सहित 3 की मौत 

राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी इलाके में बाइकों की तेज रफ़्तार तीन लोगों की जिंदगी निगल गई. बाइकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखचे उड़ गए और दो युवकों की मौत मौके पर हो गई. मृतकों में एक युवक की शादी 22 फरवरी को ही होना बताया गया है.

बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने का अभियान, कोटा मंडल ने कमाए 27.52 करोड़ रुपये 

केवल फरवरी के महीने में 32,478 मामलों से 1.97 करोड़ आमदनी हुई है. कोटा मंडल में रेलवे अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाता है, जिसके परिणामस्वरूप बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्ती बरती जाती है. 

होली के रंग में रंगे दिखे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने होली का त्योहार मनाया. लोकसभा अध्यक्ष ने अपने पैतृक निवास पर जाकर लोगों को के आने के बाद उनका अभिवादन किया और उन्हें गुलाल लगाया.

जयपुर से दिल्ली-मथुरा जाने वाली डबल डेकर ट्रेन में बड़ा बदलाव 

जयपुर– दिल्ली सराय रोवहिल्ला– जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस रेलसेवा का दौसा पर रुकेगी. बाड़मेर–मथुरा बाड़मेर–एक्सप्रेस रेल सेवा का बसवा स्टेशन पर ठहराव होगा.

तस्वीरों में देखिए सचिन पायलट और राजेंद्र राठौड़ ने कैसे मनाई होली

राजस्थान में आज रंगों का त्योहार होली परंपरागत उत्साह के साथ धूमधाम से मनाई जा रही है.विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी होली के रंग में रंगे नजर आए. आइए तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं कि इन दोनों नेताओं ने किस तरीक से होली मनाई.


तस्वीरें देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.

मजदूरों से पुलिस ने जब्त किए 33 लाख रुपये, इस शहर की है घटना

बाड़मेर से जोधपुर जा रही एक बस से पुलिस ने 33 लाख रुपये बरामद किए हैं. ये रुपये बस में यात्रा कर रहे मजदूरों के पास से बरामद हुए हैं. ये मजदूर जैसे दिखने वाले लोग मैले-कुचैले कपड़े पहकर यात्रा कर रहे थे. उनके पास से मिली नोटों की गड्डियों के बारे में वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं. पुलिस ने रकम जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है. 


इस पूरी खबर को आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं. 

जोधपुर में घूमर नृत्य करने वाली होलिका का दहन, देखें वीडियो

होली पर कंडों और लकड़ियों से होलिका बनाकर होलिका का दहन करने की परंपरा हर कहीं देखने को मिलती है.लेकिन जोधपुर के नागोरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के आधारशिला में रोड पर लाल चुनरिया और  की मूर्ति को सजाया गया. पिछले कई सालों से यहां के क्षेत्र के लोग सुंदरमूर्ति जिसमें होलिका प्रहलाद को गोद में लिए नजर आई.होलिका का मूर्ति का श्रंगार कर उस पर लाल चुनरिया ओढाई गई.होलिका के इस रूप की चर्चा हर कहीं हो रही है.





बैकग्राउंड

Rajasthan News: राजस्थान में आज होली (Holi 2023) का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर तरफ रंगों की बौछार हो रही है.गुलाल लगाए और उड़ाए जा रहे हैं.राजस्थान में होली खेलने वालों में विदेशी मेहमान भी शामिल हैं. राजस्थान के शहरों में ये विदेश पर्यटक अपने-अपने तरीके से होली के रंग में सराबोर हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के साथ पक्ष-विपक्ष के तमाम नेताओं ने राजस्थानवासियों को होली की शुभकमानाएं दी हैं. वहीं राजस्थान पुलिस ने लोगों से दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है. 


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी बधाई


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीटर पर अपने होली के शुभकामना संदेश में लिखा है-  रंग, मिलन, मुस्कान. शुभ होली राजस्थान. विभिन्न मत और पंथ को एक रंग में रंगने वाले रंगोत्सव की समस्त देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं.होली के रंग आप सभी के जीवन में सारे उमंग और पकवान रिश्तों में मिठास लेकर आएं.


पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीटर पर लिखा है,'' गुलाल के खुशनुमा रंग, गुजिया की मिठास, होली के पावन पर्व को मनाएं,
उमंग और उल्लास के साथ.आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के हर रंग से सराबोर करे,यही मैं कामना करता हूं.'' 


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने लिखा है, ''सभी देशवासियों को प्रेम व रंगों के पावन पर्व धुलंडी की हार्दिक मंगलकामनाएं. हर्षोल्लास का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों के नए रंग भरे. चहुंओर सुख-समृद्धि व आनंद की वर्षा हो. समाज में आपसी सौहार्द व एकता की गुलाल उड़ें और हर जीव का कल्याण हो.''


राजस्थान पुलिस की अपील


वहीं राजस्थान पुलिस ने रंगों के इस त्योहार पर लोगों से दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की भी अपील की है. राजस्थान पुलिस ने ट्वीटर पर लिखा है, ''होली पर नजर आते हैं खुशियों से खिले चेहरे. इन खुशियों को 'जबरदस्ती' के रंग से बिगड़ने ना दें.रंग हो या पिचकारी, किसी की No का मतलब No ही मानें. जबरन रंग ना लगाएं.''


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: वीरांगनाओं के धरने और जाट महाकुंभ से दबाव में हैं अशोक गहलोत सरकार? बदल रहा है सियासी हवा का रुख

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.