Rajasthan: लोक परिवहन बस ने लोकसभा अध्यक्ष के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट को मारी टक्कर, तीन जवान घायल
Lok Sabha Speaker Convoy Accident: कोटा में लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में चल रही पुलिस एस्कॉर्ट को लोक परिवन की बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और बस को जब्त कर लिया गया.
![Rajasthan: लोक परिवहन बस ने लोकसभा अध्यक्ष के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट को मारी टक्कर, तीन जवान घायल Rajasthan News Lok Sabha Speaker Om Birla Convoy Police Escort Collision with RSRTC Bus in Kota ANN Rajasthan: लोक परिवहन बस ने लोकसभा अध्यक्ष के काफिले की पुलिस एस्कॉर्ट को मारी टक्कर, तीन जवान घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/11/910fdb08ce97c36774a0704f93b48f5f1686489930317651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kota News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) कोटा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं, इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों भाग ले रहे हैं. रविवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उनके काफिले में चल रही एक पुलिस एस्कॉर्ट (Police Escort) को लोक परिवन की बस ने टक्कर मार दी, जिस में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मियों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही दुर्घटना हुई वहां अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में घायलों को कोटा पहुंचाया गया और लोकसभा अध्यक्ष के काफिले को आगे रवाना कर दिया गया. गनीमत रही की बड़ा हादसा नहीं हुआ. जिससे काफिले में मौजूद अधिकारियों और पुलिस ने राहत की सांस ली.
लोकसभा अध्यक्ष कोटा से जा रहे थे इटावा
लोकसभा अध्यक्ष खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए कोटा से इटावा जा रहे थे, इसी दौरान मारवाडा चौकी से उनका काफिला गुजर रहा था और सामने से आ रही लोक परिवन की बस ने पुलिस स्कॉर्ट को टक्कर मार दी. पुलिस एस्कॉर्ट बोलेरा में बैठे पुलिस जवान महेंद्र, नवीन और विजेंद्र घायल हो गए. काफिले में चल रही एम्बुलेंस ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया उसके बाद उन्हें कोटा भेज दिया गया. मामला सामान्य होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष का काफिला इटावा के लिए रवाना हो गया.
हादसे से बाद बस को किया गया जब्त
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के काफिले के पुलिस एस्कॉर्ट के गाड़ी को लोक परिवन की बस ने टक्कर मारते ही अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई. इस हादसे के बाद मौके पर भीाड़ जमा हो गई और कैथून पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. उधर एमबीएस में भर्ती पुलिस जवानो से मिलने ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, कोटा शहर पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल पहुंच कर घायल पुलिस कर्मियों की कुशलक्षेम पूछा और घटना की जानकारी ली. वहीं मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने घायलों के इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम को दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: जानें- मेवाड़ के योद्धा बप्पा रावल का इतिहास, उन्हीं के नाम से जाना जाता है पाकिस्तान का रावलपिंडी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)