Rajasthan: ‘टिफिन विद दीदी’ कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बैठकर लोकसभा अध्यक्ष ने किया भोजन, बढ़ाया आत्मविश्वास
Kota: महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनूठी पहल की है. उन्होंने महिलाओं के साथ टिफिन विद दीदी कार्यक्रम में साथ बैठकर भोजन किया.
Kota News: महिलाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अनूठी पहल की है. उन्होंने राजीविका से जुड़ी महिलाओं के साथ ‘टिफिन विद दीदी’ कार्यक्रम में साथ बैठकर भोजन किया. बिरला ने अपने टिफिन में आया भोजन महिलाओं के साथ साझा किया तो उनके द्वारा लाया गया भोजन भी खाया. इस दौरान उनकी सफलता की कहानियों को सुना और भविष्य के सपनों को जाना. उनकी प्रत्येक अभिलाषा पूरी हो उसमें हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया.
‘विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना आवश्यक’
आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए महिलाओं का स्वावलंबी होना आवश्यक है. देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए जरूरी है कि महिलाओं का सशक्तिकरण हो. स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं अभी जो उद्यम कर रही हैं, उसे और अधिक उत्पादक बनाने पर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व में प्रत्येक गांव में मसाला उत्पादन, साबुन, अगरबत्ती, पापड़, अचार, कपड़े जैसे एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा. महिलाओं में कौशल विकास से लेकर, उनको मशीनों व कच्चे माल की उपलब्धता, उत्पादन, पैकेजिंग और मार्केटिंग, इन सब में सहयोग किया जाएगा.
गांव तक आएंगे विषय विशेषज्ञ
बिरला ने कहा कि हम विशेषज्ञों को भी गांवों तक लाएंगे ताकि वे महिलाओं के उत्पादों में सुधार ला सकें. लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि महिला यदि उद्यमिता में आगे बढ़ती है तो भी वह घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है. महिलाओं को आगे बढ़ने का जितने अधिक अवसर मिलेंगे वे देश की प्रगति में उतना ही अधिक योगदान दे पाएंगी. कई महिलाओं ने मंच पर अपने स्वयं सहायता समूह की यात्रा और उसकी सफलता की कहानी सुनाई. मसाला चक्की, साबुन, अगरबत्ती, कपड़ा व्यापार सहित भिन्न-भिन्न प्रकार के उद्यम कर इन महिलाओं ने आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त की. स्पीकर बिरला ने सराहना करते हुए कहा कि यह कहानी हर महिला तक पहुंचनी चाहिए ताकि वे भी प्रेरित हो सकें.
बिरला के साथ भोजन का कभी नहीं सोचा
टिफिन विद दीदी भाग लेने आई महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा था. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि स्पीकर बिरला के साथ भोजन करने का अवसर मिलेगा. भोजन के दौरान स्पीकर बिरला पूरे समय महिलाओं से बात करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते रहे.