Bhilwara News: राजस्थान (Rajasthan) में भगवान देवनारायण का 1111वां जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के आसींद विधानसभा क्षेत्र की मालासेरी डूंगरी में आयोजित भगवान देवनारायण जन्म महोत्सव का रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा से शुभारंभ हुआ. ताम्बेसर की बावड़ी पर विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर विशाल शोभायात्रा शुरू हुई. शोभायात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए. 1111 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर रखे थे. मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा बंक्यारानी धाम होते हुए देवभूमि मालासेरी डूंगरी पहुंची. कलश कन्याओं का मंडल में प्रवेश होने पर आरती कर कन्या पूजन किया. इसके बाद पंचकुंडीय विष्णु महायज्ञ शुरू हुआ.


पीएम मोदी करेंगे जन्मोत्सव में शिरकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111वें जन्म महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मालासेरी डूंगरी स्थित देवनारायण मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी (PM Modi) जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी मिली है कि इस जनसभा में मोदी मेवाड़ के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. पीएम मोदी देवनारायण काॅरिडोर की घोषणा भी करेंगे. आपको बता दें कि भगवान देवनारायण गुर्जर समाज के आराध्य देव हैं और लोकदेवता के रूप में पूजे जाते हैं.


बीजेपी के नेताओं ने संभाली कमान
पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए गुर्जर समाज के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी तैयारियों में जुटे हैं. स्थानीय नेताओं से लेकर केंद्रीय मंत्री तक आसींद में डेरा लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Meghwal), बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) समेत कई बड़े नेता भीलवाड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रहे हैं. प्रदेशभर के पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और पूर्व मंत्रियों को जनसभा में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं.


देशभर में बांट रहे पीले चावल
भगवान देवनारायण के जन्म महोत्सव पर आयोजित पीएम मोदी की जनसभा के लिए पूरे देश के गुर्जर समाज और अन्य समाज के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. राजस्थानी परंपरा अनुसार लोगों को पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में आने का न्यौता दे रहे हैं. पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर को सौंपी गई है. देवनारायण मंदिर के पुजारी हेमराज पोसवाल ने पूजा-अर्चना के बाद बीजेपी नेता को 1111 किलो पीले चावल सौंपे हैं. गुर्जर ने कहा कि यह हमारी बरसों पुरानी परंपरा है कि हम हर शुभ काम की शुरूआत पीले चावल बांटकर करते हैं.


भीलवाड़ा एसपी ने लिया जायजा
मालासेरी डूंगरी पर आयोजित हो रहे विशाल जन्म महोत्सव और पीएम मोदी के आगमन को लेकर भीलवाड़ा जिला प्रशासन अलर्ट है. एसपी आदर्श सिद्धू ने मालासेरी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंदिर पुजारी हेमराज पोसवाल, समिति सदस्य मनसुख सिंह गुर्जर व अन्य लोगों से वार्ता कर पीएम मोदी के सभास्थल और मंदिर परिसर में इंतजामों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: पेपर लीक पर केसर देव मारवाड़ी ने गाया व्यंगात्मक भजन, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल