Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana: राजस्थान राज्य बीज निगम ने राज्य में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की शुरूआत की है. निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को इसके तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी के जरिये एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा. निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने बताया कि निगम द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले बीजों को वैज्ञानिकों ने तैयार किया है.


बीज के थैले में मिलेगा कूपन
उन्होंने बताया कि उपहार निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को दिया जाएगा. बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा. कूपन के आधार पर विजेता को उपहार दिया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक जिले में एक किसान को ट्रैक्टर दिया जाएगा. साथ ही, 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को टॉर्च दी जाएगी.


किसानों को मिलेंगे 51 गिफ्ट
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के माध्यम से प्रदान किये जाएंगे. गुर्जर ने बताया कि निगम किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उत्पादन कर उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक उपलब्ध करा रहा है.


1650 किसानों को मिलेगा स्प्रे और टॉर्च
वहीं किसानों को ट्रैक्टर के अलावा हर जिले में 20 किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे और करीब 30 किसानों को टॉर्च भी मिलेगी. बता दें कि 1650 किसानों को  बैटरी से चलने वाले स्प्रे और टॉर्च दी जाएगी.


वहीं राजस्थान में राजफैड की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद की जाएगी. इसके लिए आगामी 27 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा. 879 खरीद केंद्रों पर मूंग, उड़द और सोयाबीन की 1 नवंबर से और मूंगफली खरीद 18 नवंबर से की जाएगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान में इन अनाजों को समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार, जानें रजिस्ट्रेशन की तारीख और पूरी प्रक्रिया


Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर फैसला क्यों नहीं ले पा रहे विधानसभा अध्यक्ष, जानें वजह