Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में बजरी का अवैध खनन करने वाले माफिया बेखौफ आतंक फैला रहे हैं. बजरी माफियाओं में पुलिस का कोई डर खौफ नजर नहीं आ रहा है. अब बजरी माफिया पुलिस के ऊपर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसकी बानगी बुधवार की सुबह नजर आई. अवैध खनन के जरिए बजरी से भरे डंपर को रोकने पर माफिया ने एसपी की गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि गनीमत रही कि गाड़ी का एयरबैग खुलने से एसीपी की जान बच गई. घटना के बाद आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ का पुलिस का नारा देने वाली पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं.


जोधपुर पुलिस कमिश्नर ईस्ट के बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि बुधवार को सालावास गांव में अवैध बजरी को लेकर कार्यवाही के लिए गए थे. सुबह 5:00 बजे बजरी से भरा डंपर यहां से निकलने पर उसे रुकने का इशारा किया था. लेकिन चालक डंपर को तेज रफ्तार से भगाकर ले गया. हमने भी डंपर का पीछा करना शुरू किया थोड़ा आगे चलते ही कच्चे रास्ते पर डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए. एसीपी की गाड़ी पीछे चल रही थी. गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लागये. डंपर ड्राइवर ने बेक लेकर 3-4 बार गाड़ी टक्कर मार दी. एयरबैग 


एयर बैग खुलने से एसपी की बची जान
जिससे गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि एयरबैग खुलने की वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई. इस घटना के बाद डंपर चालक डंपर को भगाकर ले गया. पुलिस ने डंपर चालक कानू देवासी के नामजद मामला दर्ज किया गया है. शहर में अवैध रूप से बजरी परिवहन कर निकलने वाले बजरी से भरे डंपर पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए नंबर भी नही लिखते है. कई बार हादसे होने के बाद नंबर नहीं लिखे होने की वजह से लोग डंपर की पहचान भी नहीं कर पाते है. एसपी की गाड़ी को डंपर से टक्कर मारने वाले डंपर पर भी नंबर नहीं लिखे हुए थे. इसके चलते उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.


हाल ही में हुई थी गैंगवार
गौरतलब है कि अवैध बजरी खनन माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर कई बार गैंगवार व हिंसक घटनाएं हो चुकी है. पिछले साल सितंबर महीने में लूणी पुलिस थाना क्षेत्र के धुंधाड़ा निवासी ओमाराम की हत्या कर दी थी. वाहनों में सवार होकर आए 10 ज्यादा बदमाशों ने ओमाराम पर जानलेवा हमला किया था. जहां उसे अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें: Watch: जयपुर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत