Mahesh Joshi Resigns from Chief Whip: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक जोशी ने मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा बजट सत्र शुरू होने से पहले दे दिया था. प्रवक्ता ने बताया कि बजट सत्र शुरू होने से पहले महेश जोशी ने राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंजूर कर लिया है.
प्रवक्ता के मुताबिक महेश जोशी के पास मुख्य सचेतक के पद के अलावा जलदाय (पीएचईडी) मंत्री का पद भी था, जिसके कारण उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है. वहीं अब मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी किसे मिलेगी ये बड़ा सवाल है. बताया जा रहा है कि इस पद के लिए महेंद्र चौधरी का नाम दौड़ में सबसे आगे चल रहा है. चौधरी अभी उप मुख्य सचेतक हैं, ऐसे में कयास लग रहे हैं कि उन्हें ही प्रमोट करके मुख्य सचेतक बनाया जा सकता है.
दावेदारों की लिस्ट लंबी
दरअसल, महेंद्र चौधरी को सीएम अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है, ऐसे में इस पद के लिए उनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है, लेकिन बता दें कि मुख्य सचेतक के पद के लिए दावेदारों की लंबी लिस्ट है. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि विधानसभा में मुख्य सचेतक के पद पर कौन विराजमान होता है.
सियासी गलियारों में हलचल
बता दें कि कांग्रेस में एक व्यक्ति एक पद का नियम बनाया गया था, जिसके बाद अब महेश जोशी को इस पद से रिजाइन करना पड़ा. हालांकि सियासी गलियारों में उनके इस्तीफे के और भी कारणों की चर्चा है. कुछ जानकार इस इस्तीफे को पिछले साल सितंबर में हुई घटना से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन इस पर सिर्फ कयास लगाया जा सकता है, इस बात में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें