Rajasthan News: पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए उदयपुर (Udaipur) में लगातार कोई ना कोई आयोजन किए जाते हैं. ऐसे में उदयपुर शहर में दिसंबर का पूरा महीना आयोजन से भरा रहा और अब न्यू ईयर की बारी है. यही नहीं जनवरी की शुरुआत में भी यहां माही उत्सव' हो रहा है. यह उत्सव उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में 7-9 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसमें पर्यटकों को एडवेंचर एक्टिविटी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम तक देखने को मिलेंगे. इसके लिए जिला कलेक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बैठक कर जल्द तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. 


कलेक्टर शर्मा ने माही महोत्सव को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए सभी तैयारियों को मूर्तरुप देने का आह्वान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से किया. साथ ही यह भी कहा कि समय से पूर्व सौंपे गए कामों को पूरा करने के प्रति गंभीर रहें ताकि माही महोत्सव का आयोजन यादगार स्वरुप प्राप्त कर सके. उन्होंने अधिकारियों से अब तक किए गए कामों की जानकारी भी ली.


माही महोत्सव में होंगे यह कार्यक्रम
सात जनवरी को सुबह 11 बजे शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें उद्घाटन समारोह में हाथी, घोड़े, ऊंट सजे पुलिस बैंड, मेवाड़ भील कोर बैंड, स्कूल बैंड, कॉलेज बैंड, सामाजिक के बैंड, कलरफुल ड्रेस में स्कूल, कॉलेज की 1500 छात्राएं, आईसीडीएस कॉलेज की 500 छात्राएं, प्रत्येक पंचायत समिति से 50-60 पारंपरिक परिधानों में गैर नृत्य महिलाएं-पुरुष, विभिन्न समाजों से 25 से 50 व्यक्ति अपनी वेशभूषा में झांकियां निकालेंगे. साथ ही स्काउट गाइड, डब्ल्यू.जेड.सी.सी. के कलाकार विभिन्न सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि और प्रमुख विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी.


जगमेरु हिल पर होगी पैराग्लाइडिंग
इसके अलावा पूरे शहर में सामूहिक रंगोली प्रतियोगिता होगी. इसमें कुशलबाग, गांधी मूर्ति पिपली चौक, पैलेस रोड महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक वाला रोड, कलेक्ट्री चौराहा पर रहेगी. यहीं नहीं 7 जनवरी से 9 जनवरी तक शिल्पग्राम मेला शहर के कुशलबाग में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुफ्त ले पाएंगे. यहां उत्सव के तीनों दिन जगमेरु हिल पर पैराग्लाइडिंग की जाएगी. साथ ही श्यामपुरा में फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा.


मिस्टर एंड मिस माही प्रतियोगिता भी होगी
इसी तरह 8 जनवरी सुबह 7 बजे रन फॉर माही निकाली जाएगी. इसमें क्विज व पेंटिंग, मटका दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, मेहंदी, सितोलिया, रूमाल झपट्टा, साफा बांधना जैसी प्रतियोगिताएं भी होगी. इसके बाद शाम 7 बजे कुशलबाग मैदान में पर्यटन विभाग और स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही नौकायान प्रतियोगिता गेमन पुल पर होगी. इसके बाद में मिस्टर एंड मिस माही प्रतियोगिता भी कराई जाएगी.  



ये भी पढ़ें


Rajasthan: बीजेपी का सरकार पर हमला! भाजयुमो ने भीख मांगते हुए कहा, 'पेपर लीक से अच्छा है पेपरों की नीलामी कर दें सीएम गहलोत'