Rajasthan News: केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कोटा की टीम मादक पदार्थों तस्करों को निशाना बना रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में हो रहा अवैध नशे का धंधा नारकोटिक्स ब्यूरो के निशाने पर है. इस बार ब्यूरो की टीम ने एक हजार 704.5 किलो डोडाचूरा जब्त किया है. कार्यालय उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया निरीक्षक पंकज कुमार की ओर से दर्ज गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा टीम के अधीक्षक मुकेश खत्री की अगुवाई में पप्पू धाकड़ हाथीपुरा तहसील सिंगोली, जिला नीमच (मध्य प्रदेश) के गोदाम पर दबिश दी गई. 


वहीं गोदाम के अन्दर मौजूद तस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की. विभाग के निवारक दल द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई. इस पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए गोदाम में मौजूद पप्पू धाकड़ व कुछ अज्ञात तस्कर गोदाम के पीछे छत से कूदकर भाग गए. नारकोटिक्स टीम द्वारा मौके पर स्थिति को काबू कर गोदाम का मुख्य द्वार खोलकर देखने पर अंदर तीन बोलेरो, पिकअप वाहनों में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा करीब 90 कट्टों में भरा हुआ था. टीम ने उसे जब्त किया. साथ ही गोदाम में बने बरामदे में भी कुछ कट्टों में डोडा चूरा भरा पाया गया. मौके पर टीम द्वारा पुलिस थाना सिंगोली और रतनगढ़ को सूचित कर अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया.
 
50 लाख की कीमत का अवैध डोडा चूरा जब्त
उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान तलाशी में अवैध हथियारों और कारतूसों का जखीरा बरामद हुआ, जिसमें 12 बोर की एक हॉकीबट बन्दूक, एक वनशॉट बन्दूक, एक दोनाली बन्दूक, पांच पिस्टल, 109 जिंदा कारतूस व कुछ खाली कारतूस बरामद हुए. इसके अलावा डोडाचूरा के कट्टा को सिलने की मशीन, इलेक्ट्रोनिक कांटा, बिना नंबर की एक हीरो मोटरसाईकिल बरामद हुई. मौके पर कुल 1 हजार 704.5 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पप्पू धाकड़ पिता बाबरू धाकड़ व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर धरपकड़ के लिए अभियान जारी है. 



ये भी पढ़ें


Gehlot Vs Pilot: गद्दार विवाद के बाद राजस्थान में क्या आज अपना वादा पूरा कर पाएंगे वेणुगोपाल, गहलोत-पायलट को कर पाएंगे एक