Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्तियों को लेकर चर्चाएं जोरों पर है राजनीतिक नियुक्तियों से पहले बदले गए प्रशासनिक अधिकारी राजस्थान सरकार ने रविवार रात एक तबादला सूची जारी की गई इस सूची में प्रदेश के जयपुर सहित 23 जिलों के कलक्टर बदल दिए गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय में विशिष्ट सचिव राजन विशाल जयपुर के नए कलेक्टर बनाये गए हैं. आशुतोष एटी पेडणेकर को स्वास्थ्य विभाग और सुरेश चंद गुप्ता को सरकार ने वित्त राजस्व की कमान दी है. तबादला सूची में स्वायत्त शासन विभाग के सचिव वह निदेशक को बदला गया है. जोगाराम को प्रशासन विभाग के सचिव बनाया गया है हरधेश कुमार शर्मा को निदेशक बनाया गया हैं उज्जवल राठौड़ को जयपुर प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है.


जोधपुर के नए डीएम होंगे हिमांशु गुप्ता
 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में हिमांशु गुप्ता को जिला कलेक्टर बनाया गया है वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता जोधपुर के नए कलेक्टर होंगे भरतपुर से तबादले के बाद जोधपुर आ रहे हैं हिमांशु गुप्ता मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. हिमांशु ने बिट्स पिलानी से बीटेक किया है अल्प समय में ही एक बेहतरीन अधिकारी के रूप में अपनी पहचान कायम की अजमेर में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रदेश की पहली ईलाइब्रेरी स्थापित की थी.


इन अधिकारियों को मिल नया प्रभार
टी रविकांत-प्रमुख सचिव उद्योग विभाग


भवानी देथा सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग नारायण लाल मीणा सचिव संस्कृत विभाग


आशुतोष एटी पेंडणेकर-सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य


डॉ. पृथ्वीराज सचिव जल संसाधन


डॉ.जोगाराम-सचिव स्वायत्त शासन विभाग


कैलाश चंद मीणा शासन सचिव गृह विभाग


सांवरमल वर्मा-निदेशक, सिविल एविएशन, जीएडी


सुरेश चंद गुप्ता सचिव वित्त राजस्व


वीपक नंदी-संभागीय आयुक्त कोटा


जाकिर हुसैन-विशिष्ठ सचिव आयोजना विभाग


अर्चना सिंह-एमडी राजस्थान औद्योगिक विकास नि


चेतन देवझ आयकारी आयुक्त 


राजेन्द्र किशन- एमडी जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट टि


उज्ज्वल राठौड़-सचिव जेडीए


उरमवीन खान-विशिष्ठ सचिव स्कूल शिक्षा


अंतर सिंह नेहरा- आयुक्त श्रम विभाग प्रकाश राजपुरोहित-एमडी जल जीवन मिशन


डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एमडी एनआरएचएम


 इंद्रजीत सिंह-आयुक्त, निवेश संवर्धन ब्यूरो


नेहा गिरी अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक हथकरघा नि


महेन्द्र कुमार पारख आयुक्त उद्योग


हवयेश कुमार शर्मा-निदेशक, स्थानीय निकाय


मेघराज सिंह रतनू-आयुक्त, उद्यानिकी विभाग


राजेन्द्र विजय-भू प्रबंध आ. 


नकाते शिव प्रसाद मदन-कार्यकारी निदेशक- रीव


रश्मि शर्मा-परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान


डॉ. इंद्रजीत यादव आयुक्त जेडीए जोधपुर


अरुणा राजोरिया-सीईओ स्टेट हेल्थ इंशोरेंस


यह जिला कलेक्टर बदले गए


राजन विशाल, जयपुर


प्रतिभा सिंह, जैसलमेर


लक्ष्मण सिंह कुड़ी


राजेंद्र सिंहली भगवती प्रसाद बीकानेर 


ताराचंद मीणा, उदयपुर


हरिमोहन मीणा, कोटा


नरेंद्र गुप्ता, बांरा


मणि रियार, श्रीगंगानगर


सिद्धार्थ सिहाग, चूरू


हिमांशु गुप्ता, जोधपुर


नमित मेहता, पाली अंशवीप अजमेर


आलोक रंजन, भरतपुर


अरविंद कुमार, नागोर 


शुभम चौधरी, डूंगरपुर


भारती दीक्षित, झालावड़


सुरेश कुमार ओला, सवाई माधोपुर


कमर उल जमान चौधरी, दौसा


डॉ. भंवरलाल, सिरोही 


आशीष मोदी, भीलवाडा


पीयूष समरिया, चित्तौड़गढ़


नीलाभ सक्सेना, राजसमंद


यह भी पढ़ें:


Alwar Case की जांच करेगी CBI, भाजपा नेता ने उठाए सवाल, कहा- संदिग्ध है सरकार की भूमिका


Udaipur News: एक साल से हैवान पिता कर रहा था 16 साल की बेटी का रेप, थाने पहुंच पीड़िता ने दर्ज कराया केस