Mali Mahasangam In Rajasthan: जयपुर में 75 साल में पहली विद्याधर नगर स्टेडियम में सैनी-माली समाज (mali saini sammelan) का महासंगम हुआ. जिसमें यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अध्यक्षता की. इसी बीच दोपहर में केशव प्रसाद मौर्या ने सभा में बोलना शुरू किया. वहीं जब केशव मौर्या मंच से बोल रहे थे तो उस समय उनके सामने अशोक गहलोत के कुछ समर्थकों ने हूटिंग की है.


दरअसल, केशव मौर्या ने कहा कि बीजेपी में उन्हें बड़ा पद मिला है. उन्हें दो बार उपमुख्यमंत्री बनाया गया. एक बार प्रदेश अध्यक्ष रहे. उन्होंने जब यह भी कहा कि मैं यहां के विधानसभा चुनाव में आकर भाजपा के लिए विधानसभा सीटों पर जाकर प्रचार करूंगा तब उसी समय वहां पर कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. उस दौरान न तो मंच पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे और न ही वैभव गहलोत थे. 


बिरला और वैभव ने रखी बात 


राजस्थान माली-सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी ने बताया कि ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुछ नहीं कहा. लेकिन उनके द्वारा लिखा हुआ संदेश खुद भूपेंद्र सैनी ने पढ़ा. जिसमें उन्होंने पत्र में माली-सैनी समाज की मांग पर हामी भरी है. उन्होंने कहा कि इन मांगों को पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचा दूंगा. करीब 45 मिनट तक इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष मौजूद रहे. वहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने कहा अशोक गहलोत ने माली और सैनी समाज को मजबूत किया है. लगातार उनके लिए कुछ न कुछ हमेशा किया जा रहा है. 


इस लिए हुआ है महासम्मेलन 


भूपेंद्र सैनी ने कहा कि राजस्थान की कई सीटों पर बड़ी संख्या में माली समाज का असर है, लेकिन दोनों पार्टियों ने टिकट के बंटवारे में माली समाज के साथ छलावा किया है. उनका कहना है कि हमें घुमाया ना जाए, बल्कि हमारी हिस्सेदारी तय की जाए. उन्होंने बताया कि हमारी 11 सूत्रीय मांगें हैं. इसके साथ ही 13 जिलों में माली समाज की स्थिति ठीक नहीं है, उसपर आज चर्चा हुई है. इसके साथ ही इस महासंगम में सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने, लोकसभा में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाई जाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों माली समाज को 20-20 टिकट देना होगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: गोविंद मेघवाल के दावे पर बीजेपी का पलटवार, राजेंद्र राठौड़ बोले- 'सीएम के निर्देश पर हो रही थी...'