Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले अखिल भारतीय मलखंब फेडरेशन के अध्यक्ष रमेश इंडोलिया के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न  शिकायत की गई है. यह शिकायत 7 लड़कियों और 1 युवक ने दिल्ली मलखंभ फेडरेशन में की है. मलखंभ फेडरेशन इण्डिया ने इस शिकायत के बाद कमिटी बनाकर इसकी जांच कर रही है. मलखंभ फेडरेशन में लड़कियों की शिकायत के बाद ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट रमेश इंदौलिया ने अपने पद से 18 सितंबर को  इस्तीफा दे दिया है.


शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज  की है.


जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट रमेश इन्दोलिया के खिलाफ मई, जून से शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ था. जिसके बाद 7 मलखंभ खिलाड़ी लड़कियों और 1 युवा खिलाड़ी ने मलखंभ फेडरेशन ऑफ़ इंडिया में रमेश इन्दोलिया के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज  की है. 18 सितंबर को दिल्ली में ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन की एक बैठक हुई. बैठक में लड़कियों द्वारा शिकायत का मुद्दा उठाया गया. बैठक में मुद्दा उठने के बाद ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट रमेश इन्दोलिया ने इसे अपने खिलाफ एक षड्यंत्र बताते हुए प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया.


ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट ने क्या कहा


मलखंभ की 7 खिलाडी लड़कियों द्वारा शिकायत के बारे में जब ऑल इंडिया मलखंभ फेडरेशन के प्रेसिडेंट रमेश इंदौलिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह एक साजिश के तहत हो रहा है.वह उन लड़कियों से कभी मिले ही नहीं हैं जिन्होंने उनकी शिकायत की है.फिलहाल मलखंभ फेडरेशन ने सभी शिकायतों को लेकर एक जाँच कमेटी का गठन किया है। जाँच कमेटी सभी शिकायतों को लेकर जांच कर रही है। कमेटी का जो भी निर्णय होगा वहीं सभी को मान्य होगा.


यह भी पढ़ेंः


Udaipur News: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का चालान काटने के बजाए चॉकलेट और फूल देगी पुलिस, जानें वजह


Udaipur News: उदयपुर जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होने जा रहीं ये तीन फ्लाइट्स, जानें डिटेल