Ajmer News: अवैध संबंध के शक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया ये एक्शन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांता देवी और सेतु की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. सेतु जोधपुर में मजदूरी का काम करता था. वह 17 सितंबर को वह कांता को अपने साथ वापस लेने आया था.
![Ajmer News: अवैध संबंध के शक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया ये एक्शन Rajasthan News Man arrested for killing his wife in pushkar Ajmer Police arrested Ajmer News: अवैध संबंध के शक पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया ये एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/c764b5a2dd40cd1da33e543703e2ea981663661221691562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer Crime News: अजमेर जिले के पुष्कर प्रखंड के देवनगर में पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके दो सहयोगियों को भी धर लिया है. सोमवार को पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक का चौथा पति था. उन्होंने आगे बताया उसने हत्या इसलिए की क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं.
पुलिस के मुताबिक कि 17 सितंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि न्यू बाइपास रोड के पास जंगल में एक महिला का शव पड़ा है. शव मिलने के बाद मृतक की पहचान की गई. पहचान के बाद पता चला कि मृतक का नाम कांता देवी है. वह खानपुरा मे रहने वाले सेतु सिंह की पत्नी है. पुलिस ने बताया कि कांता के पिता छोटू सिंह को शक था कि सेतु ने उनकी बेटी की हत्या की है. पिता के बयान के अधार पर आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
जंगल में फेंका शव
पुलिस ने मृतक कांता देवी के पति से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान सेतु ने बताया कि वे मकरवाली गांव में एक ऑटो में बैठे थे. तब ही उसका कांता के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद ऑटो के मालिक खेम सिंह, जो सेतु का दोस्त था, उसने अपनी प्रेमिका रेणु के साथ मिलकर शव को ले जाकर जंगल में फेंक दिया.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांता देवी और सेतु की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी. सेतु जोधपुर में मजदूरी का काम करता था. वह 17 सितंबर को वह कांता को अपने साथ वापस लेने आया था. ऑटो में बैठे-बैठे खेम सिंह कांता से बात करना चाहता था. लेकिन कांता के पास बार बार किसी का फोन आ रहा था. फोन के बार बार आने से सेतु को कांता पर शक पैदा हुआ कि उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा है. शक इतना बढ़ गया कि उसने उसकी हत्या कर दी.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)