एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: शारजाह से 'गुप्तांग' में छुपाकर 41 लाख रुपये का सोना जयपुर ला रहा था शख्स, जानें- कैसे पकड़ा गया
Jaipur News: शनिवार को जिस यात्री से सोना बरामद किया गया है, वह भी अपने शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर पॉलिथीन में रखे हुए तीन कैप्सूल छुपाकर लाया था. सिटी स्कैन के बाद सोने को बाहर निकाला गया.
Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कस्टम विभाग की सोना तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इस बीच सोने की तस्करी करने वाले तस्कर कस्टम विभाग को गच्चा देने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. हालांकि टेक्नोलॉजी को मात देने की कोशिश नाकाम होती जा रही है. शनिवार को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक यात्री से 41 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना बरामद किया है. इससे पहले शुक्रवार को भी कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 42 लाख रुपये से ज्यादा का सोना पकड़ा था.
शनिवार को जिस यात्री से सोना बरामद किया गया है, वह भी अपने शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर पॉलिथीन में रखे हुए तीन कैप्सूल छुपाकर लाया था. यात्री की हॉस्पिटल में सिटी स्कैन करवाने के बाद डॉक्टरों ने सोने को बाहर निकाला. कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि संदेह के आधार पर एक यात्री को रोका और उससे पूछताछ की गई. यात्री शारजाह से एयर अरबिया फ्लाइट से जयपुर आया था. उसकी तलाशी के दौरान शरीर में कुछ छिपा है, ऐसा महसूस हुआ, इसलिए अधिकारियों ने मेडिकल जांच करवाई.
इतने लाख रुपये का है सोना
सिटी स्कैन के बाद मलाशय से 3 कैप्सूल बरामद हुए. भारत भूषण ने बताया कि इन तीनों कैप्सूलों में पारदर्शी पॉलीथीन में पैक किए गए पीले रंग के दानों का पेस्ट मिला, जिसका कुल वजन 769.50 ग्राम और इसका मूल्य लगभग 41,62,995 रुपये हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है. आपको बता दें कि कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देश पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
चुनाव 2024
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion