Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में पानी बरसने के बाद शहर में जलजमाव हो गया, इससे त्रस्त एक शख्य मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. प्रशासन ने जब लिखित में आश्वासन दिया, तब जाकर वह नीचे उतरा.
![Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे Rajasthan News Man climbs on tower after water logging due to rain in Sikar administration gives him written assurance ANN Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/17/95fb12c45b81ebd868af3b5508bdb5101658043199_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sikar Water Logging: राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में जलभराव (Water Logging) की समस्या से त्रस्त होकर एक स्थानीय व्यक्ति एक मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) पर चढ़ गया और बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा. सीकर के नवलगढ़ रोड स्थित रिलायंस मोबाइल टॉवर (Reliance Mobile Tower) पर हरिराम मील नामक व्यक्ति चढ़ा था. सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने शख्स को काफी समझाने की कोशिश की.
टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति नीचे उतरने को तैयार ही नहीं हुआ. शख्स पर पर कोई असर होता न देख आखिरकार नगर परिषद प्रशासन ने 20 दिन में समस्या के समाधान का भरोसा दिया और इसके बाद नगर परिषद आयुक्त ने लिखित में आश्वासन दिया तब जाकर वह टॉवर से सकुशल नीचे उतरा. व्यक्ति को टॉवर से उतारने में प्रशासन को तीन घंटे लग गए. इस दौरान टॉवर पर चढ़े व्यक्ति को देखने के लिए मौके पर लोगों का मजमा लगा रहा.
बता दें शनिवार शाम को जमकर हुई बारिश ने सीकर शहर को पानी-पानी कर दिया. नवलगढ़ रोड पर तो तीन से चार फीट पानी भर गया. बारिश जैसे ही थमी, हरिराम जल भराव के विरोध में टॉवर पर चढ़ गया.
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: एनडीए के उपराष्ट्रपति उमीदवार जगदीप धनखड़ के गांव में मना जश्न, जानें कैसा रहा है अब तक का सफर
सीकर एसडीएम ने यह कहा
मामले को लेकर सीकर एसडीएम गरिमा लाटा ने कहा कि रामनगर में हरिराम मील नवलगढ़ रोड पर बारिश के दौरान होने वाले जलभराव के विरोध में टॉवर पर चढ़ा गया था, जिसे नगर परिषद के लिखित आश्वासन के बाद नीचे उतारा गया. इस जलभराव मामले में जल्दी कार्रवाई शुरू की जाएगी. शहर में ड्रेनेज समस्या के कारण बारिश के दौरान जलजमाव होना आम बात है लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों में समस्या के निवारण की आस जगी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)