Rajasthan News: उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है, यहां साउथ अफ्रीका से लौटे एक शख्स ने अपने घर के बाहर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से वह गंभीर रूप से झुलसा गया, फिलहाल उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में शख्स का उपचार चल रहा है. शख्स के आत्मदाह करने की कोशिश के पीछे का कारण पत्नी से झगड़ा होना बताया जा रहा है. 


पार्षद सहित अन्य लोगों ने बचाई जान
घटना कानोड़ कस्बे के काका कॉलोनी की है जहां 36 साल के दीपक ने खुद को आग लगा ली. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह लोग शाम को कॉलोनी में अपने घरों के बाहर खड़े हुए थे तभी दीपक अपने घर के बाहर आया और उसने खुद पर पेट्रोल डाल दिया. जब तक की लोग कुछ समझते उसने खुद को आग लगा ली. वहीं, पास ही में क्षेत्रीय पार्षद भवानी सिंह चौहान खड़े थे. वह दौड़कर घर में गये और एक कंबल लाकर आग में झुलस रहे दीपक पर डाला, जिससे आग शांत हो गई. इसके बाद दीपक को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर शहर स्थित संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया गया. युवक का कमर तक का हिस्सा 50 प्रतिशत जल चुका था.


दो महीने पहले ही आया था साउथ अफ्रीका से
स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक की शादी 13 साल पहले हुई थी जिसके 3 बच्चे भी हैं. वह पिछले 4 साल से साउथ अफ्रीका में रह रहा था और डेढ़-दो माह पहले ही उदयपुर आया था. कुछ दिन पहले ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी पीहर चली गई थी. थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि घटना के पीछे प्राथमिक रूप से पति-पत्नी के बीच झगड़ा सामने आ रहा है. इसी कारण तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया. उन्होंने कहा कि जब दीपक बात करने की स्थिति में आ जाएगा तब उसका बयान लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: अशोक गहलोत बोले- 'जहां चुनाव होते हैं वहां जाती हैं केंद्रीय एजेंसियां, ईडी दबाव में कर रही काम'