Rajasthan News: जैसलमेर (Jaisalmer) में बुधवार को कोतवाली थाने के सामने 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और उसे जिला अस्पताल ले गए. यहां से घायल शख्स को जोधपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित गोवर्धन राम माली 50 प्रतिशत तक जल चुका था. इस घटना कि जानकारी मिलने के बाद एसडीओ दौलत चौधरी, डीएसपी प्रियंका कुमावत और सिटी एसएचओ गिरधर सिंह जैसलमेर के अस्पताल पहुंचे.


एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज


एसपी भंवर सिंह नथावत ने बताया कि सोमवार को माली ने एक महिला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. उस महिला के साथ वह कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में था. उसने महिला पर उसके घर से सोना-चांदी चोरी करने का आरोप लगाया था. एसपी ने बताया कि महिला ने भी दूसरे दिन उसके खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि माली उसके साथ रेप करता था. एसपी भंवर सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा मामले दर्ज किया गया है और उस पर जांच चल रही है. 


पिता को मिल रही थी धमकी


माली के बेटे भरत कुमार ने कहा कि एक महिला काफी समय से उसके पिता को परेशान कर रही थी. वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी. बेटे ने बताया कि महिला ने उसके पिता के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था. वह उसे बार-बार धमकियां दे रही थी. मेरे पिता ने खुद को एसपी और महिला थाने के सामने पेश भी किया था. वह इस स्थिति को लेकर काफी परेशान थे. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया. डीएसपी कुमावत ने बताया कि पीड़ित माली की हालत में सुधार है. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः


Watch: राजस्थान के इन जिलों में जमकर बरस रहे बादल, जयपुर में भारी बारिश से सड़कें जाम


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, आज इन जिलों में है भारी बारिश का अनुमान