Jodhpur News: कोरोना की महामारी के बाद देशभर में दगाबाज दिल के कारण अचानक मौत दस्तक दे रही है. जिसके कारण चलते-फिरते, नाचते-गाते मौत हो जाती हैं. हार्ट अटैक से मौत से मामले बड़े हैं. ऐसा ही एक और मामला जोधपुर से सामने आया है, जहां एक व्यापारी की स्कूटी चलाते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.


दरअसल, व्यापारी सुरेश वाटवानी अपनी दुकान से कुछ ही दूर अपनी स्कूटी पर बैठकर जा रहे थे. अचानक सीने में दर्द हुआ. स्कूटी से गिर गए. आसपास खड़े कुछ लोगों ने देखा तो भाग कर उनके पास पहुंचे और वाटवानी को सीधा अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में डॉक्टर ने चेक करके बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. 


स्कूटी पर जाते समय मौत
यह घटना 9 फरवरी की है, लेकिन अब सुरेश वाटवानी की मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में सुरेश स्कूटी पर निकलते दिख रहे हैं. अचानक स्कूटी धीरे होती है और सुरेश संभलते तब तक उनकी अटैक आने से मौत हो गई.


 




लगातार बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले
बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं जहां, दिल का दौरा पड़ने से मौत के अधिकतर की उम्र 40 साल से 55 साल के आसपास थी और ज्यादातर मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इनमें लोग डांस करते, खेलते, सड़क पर चलते समय या फिर बैठे-बैठे हार्टअटैक का शिकार हो रहे हैं और जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है उनकी मौत हो चुकी होती है.


अचानक हो रही इस तरह की मौत ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. दिल की बीमारी से ग्रसित लोगों को सावधानी बरतनी जरूरी है. क्योंकि कोरोना महामारी के बाद अचानक दिल के दौरे के मामलों में बहुत तेजी आई है. हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: जब गहलोत की बाइक के सचिन बने थे 'पायलट', अब बदलने लगी तस्वीर