एक्सप्लोरर
Advertisement
Bundi News: बूंदी में दूसरी शादी के लिए पत्नी का गला घोंट रहा था शख्स, 11 साल की बेटी ने ऐसे बचाया
Bundi News: महिला के मुताबिक उसके पति का गांव में किसी महिला के साथ अवैध संबंध है और उसके प्यार में पागल होकर उसके साथ मारपीट करता है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में सनकी पति ने दूसरी शादी करने के चक्कर में अपनी पत्नी का गला घोंट कर मारने की कोशिश की. जब 11 साल की बेटी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी पति फरार हो गया. दम घुटने से महिला का हालत खराब हो गई, जिसके बाद आस-पास के लोग उसे बूंदी हॉस्पिटल (Bundi Hospital) लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पति पिछले एक महीने से नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट करता था. पूरा मामला बूंदी जिले के कांजरी सिलोर गांव की है. यहां के किशन गोपाल नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी द्वारिका बाई मीणा के साथ आए दिन मारपीट करता था. पिछले एक महीने से वह ज्यादा ज्यादती पर उतर आया था और आखिरकार उसने सोमवार को सारी हदें पार कर दी, जब गला घोंट कर पत्नी को मारने की कोशिश की. पहले मारपीट की और फिर चुनरी से फंदा लगाया. बूंदी अस्पताल में पीड़ित पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति दूसरी शादी करना चाहता था. आए दिन दूसरी शादी करने की धमकी देता था और उससे कहता था कि घर छोड़कर चली जाए या कहीं जाकर मर जाए. महिला ने आगे बताया कि इसका विरोध करने पर वह मारपीट करता था.
पत्नी ने लगाया अवैध संबंध का आरोप
महिला के मुताबिक उसके पति का गांव में किसी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है और उसके प्यार में पागल होकर उसके साथ मारपीट करता है. जानकारी के अनुसार नशे में धुत पति अपनी पत्नी का गला घोंट रहा था और वह तड़प रही थी. इसी बीच 11 साल की बेटी मां को बचाने के लिए दौड़ी तो बेरहम पिता ने उसके साथ भी मारपीट की. लेकिन बच्ची के लगातार विरोध के चलते वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद बेटी ने सारी घटना की जानकारी परिजनों और आस-पास के लोगों को दी. मौके पर पहुंचे परिवार के लोग पहुंचे महिला को बूंदी हॉस्पिटल ले गए. उधर इस मामले में सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज का कहना है कि मामले में पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जल्द मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
छत्तीसगढ़
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion