Rajasthan News: थाने के बाहर खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत, लिव-इन पार्टनर ने रेप का लगाया था आरोप
Rajasthan News: पुलिस के अनुसार, देवा गांव निवासी गोरधन राम माली ने 3 अगस्त को कोतवाली थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
Rajasthan News: राजस्थान के देवा गांव के 50 वर्षीय निवासी गोरधन राम माली ने 3 अगस्त को पुलिस स्टेशन के बाहर खुद को आग लगाई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. उसके लिव-इन पार्टनर ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था. पुलिस के अनुसार, राम माली ने महिला के शिकायत के एक दिन बाद 3 अगस्त को कोतवाली थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. उसने यह कदम तब उठाया जब महिला की शिकायत पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इलाज के दौरान हुई मौत
महिला थाना के एसएचओ तेज करण परिहार ने कहा कि माली 70 प्रतिशत तक जल गया था, उनका जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिहार ने कहा कि माली ने एक अगस्त को महिला और उसके भाइयों के खिलाफ चोरी और डराने-धमकाने का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिवार को सौंप दिया गया है.
यह था पूरा मामला
माली ने एक महिला के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. उस महिला के साथ वह कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में था. उसने महिला पर उसके घर से सोना-चांदी चोरी करने का आरोप लगाया था. महिला ने भी दूसरे दिन उसके खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि माली उसके साथ रेप करता था. वह इस स्थिति को लेकर काफी परेशान था जिसके बाद गोरधन राम माली ने कोतवाली थाने के सामने खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्महत्या करने की कोशिश की. जोधपुर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. वह 50 प्रतिशत तक जल चुका था.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan News: अब आइडिया देने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 10 हजार रुपये, जानिए- कैसे करें अप्लाई