Udaipur News: उदयपुर घूमने का है प्लान तो इस सरकारी होटल में मिल रहा सस्ते में रूम, मिलेंगी ये सुविधाएं
उदयपुर में जुलाई से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है, जो फरवरी तक रहती है. इसमें भी ज्यादा पर्यटक सितंबर से जनवरी तक रहते हैं. ऐसे में यहां की होटल की रेट दो गुना हो जाते हैं.
Udaipur News: जब भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो पहले हम वहां के हालात, होटल, खाना और पर्यटन स्थलों के बारे में सर्च करते हैं. यह भी देखते हैं कि होटल कौनसी है, उसका लोगों ने फीडबैक क्या दिया है. इसके बाद ही बुकिंग करते हैं. यानी सस्ता, सुरक्षित और सुविधायुक्त होटल तलाशते हैं. राजस्थान सरकार आपको ऐसे ही सुविधा राजस्थान के सभी पर्यटन शहरों में उपलब्ध करा रही है. सरकार की राजस्थान टूरिस्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) से संचालित होटल आपको मात्रा 1950 रुपये में एसी रूम के साथ ब्रेकफास्ट भी उपलब्ध करवा रही है. यही नहीं खुला स्पेस, अच्छी सर्विसिंग भी दे रही है.
सीजन के अनुसार बदलते हैं रूम के रेट
उदयपुर की बात करें तो यहां जुलाई से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है, जो फरवरी तक रहती है. इसमें भी ज्यादा पर्यटक सितंबर से जनवरी तक रहते हैं. ऐसे में यहां की होटल की रेट दो गुना हो जाते हैं, लेकिन आरटीडीसी अपनी होटल की रेट कुछ ही बढ़ाती है जैसे ऑफ सीजन में एसी रूम 1600 रुपए का होगा तो सीजन में 1950 रुपए तक ही पहुंचेगा. इसके साथ ऑफर भी दिए जाते हैं. बड़ी बात यह है कि शहर में 1950 में एसी रूम अन्य होटल में भी मिल जाएंगे, लेकिन इसमें कोई खुला स्पेस नहीं होगा जैसे गार्डन, टहलने के लिए जगह आदि. आरटीडीसी की होटल में यह होगा.
10 होटल और विकसित करेगी सरकार
होटल को आकर्षण और सुंदर बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने 6 शहरों की 6 होटल का चयन किया है. इसमें सरकार 10 करोड़ रुपए देगी जिसमें होटल का रंग रोगन, कमरों में व्यवस्था सहित अन्य काम किए जाएंगे. इसमें जयपुर की होटल गणगौर, अजमेर की होटल खादिम, उदयपुर की होटल कजरी, माउंट आबू की होटल शिखर, सरिस्का की होटल टाइगर डेन, भरतपुर की फॉरस्ट लॉज शामिल है.
उदयपुर की कजरी होटल के रेट
1 अप्रैल से 30 सितंबर तक एसी रूम डबल ऑक्यूपेंसी 1600 रुपए, इसी प्रकार एसी सुपीरियर 2000, नॉन एसी 1300 और सूट 2500. सभी में ब्रेकफास्ट शामिल
22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर और 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक
एसी रूम डबल ऑक्यूपेंसी 2900 रुपए, इसी प्रकार एसी सुपीरियर 3400, नॉन एसी 2400 और सूट 4000. बड़ी बात यह कि सभी में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर शामिल है.
दूसरे महीनों में ये है प्राइस
एसी रूम डबल ऑक्यूपेंसी 1950 रुपए, इसी प्रकार एसी सुपीरियर 2500, नॉन एसी 1500 और सूट 3000. सभी में ब्रेकफास्ट शामिल है. राजस्थान के अन्य शहरों में स्थित आरटीडीसी के होटल की जानकारी के लिए यहां जा सकते हैं. https://rtdc.tourism.rajasthan.gov.in
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: पशुपालन के लिए 50 लाख का अनुदान, शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, यहां करें आवेदन