Kota News: जबलपुर मंडल के नई कटनी जंक्शन यार्ड में 16 सितंबर से 28 सितंबर तक प्री नॉनइंटरलॉकिंग कार्य और 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नॉनइंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के कारण कोटा होकर जाने वाली पांच जोड़ी गाड़ियों को निरस्त और दो जोड़ी गाडियों के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला लिया गया है.


ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त


1- गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19 सितंबर और 26 सितंबर को और गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 20 सितंबर और 27 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


2-  गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 सितंबर और 29 सितंबर को और गाड़ी संख्या 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19 सितंबर और 26 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


3- गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 19 सितंबर से 03 अक्टूबर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


4-  गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


5-  गाड़ी संख्या 18573 विशाखापतनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 सितंबर से 29 सितंबर तक और गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 सितंबर से 01 अक्टूबर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.


मार्ग परिवर्तित की जाने वाली गाड़ियां


1- गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16 सितंबर से 30 सितंबर तक और गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 18 सितंबर से 02 अक्टूबर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनो दिशाओं में परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पं दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज छिवकी -कटनी मुड़वारा होकर जायेगी .


2- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-कोलकाता शालीमार साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 17 सितंबर से 01 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 20972 कोलकाता शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपरफास्ट दिनांक 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नामित तिथि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनो दिशाओं में परिवर्तित मार्ग टाटानगर- चांडिल- राजबेरा- कोडरमा- मानपुर-पं दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर जायेगी .


विकास के लिए कार्य किया जाना आवश्यक
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है. क्योंकि विकास के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों,139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे.


ये भी पढ़ें


Rajastha News: बेरोजगारी खत्म करने की कवायद में जुटी गहलोत सरकार, 6 दिन में एक लाख से ज्यादा को दिया रोजगार


Rajasthan News: आदिवासी वोटर्स पर CM गहलोत की नजर, प्रतापगढ़ जिले को दी करोड़ों रुपए की सौगात