Jodhpur Rain: राजस्थान के जोधपुर में मानसून की झमाझम बारिश के बाद मानो जैसे बारिश के पानी का सैलाब आ गया हो. बारिश के पानी से चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगा सड़कें दरिया बन गई तो शहर एक तालाब लगने लगा कई रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया तो कई जगह पटरियों पर पानी आने के बाद रेलवे विभाग में मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द किया.
आज भी बंद रहेंगी ट्रेनें
आज बुधवार को भी रेल विभाग में कुछ रेल सेवाओं को रद्द किया है. भारी बारिश के कारण जोधपुर मंडल के राई का बाग स्टेशन और जोधपुर कैंट स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाएं रद्द रहेंगी.
1. गाड़ी संख्या 20481, भगत की कोठी– त्रीचिरापल्ली रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 20482, त्रीचिरापल्ली – भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 30.07.22 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14810, जोधपुर – जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 14809, जैसलमेर –जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 14891, जोधपुर – हिसार रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 14898, हिसार – बिकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.22 को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें
Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, दो सगे भाई-बहन समेत पांच की डूबने से मौत
Rajasthan Rains: जोधपुर में आज भी बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कलेक्टर ने दिए ये आदेश