Bharatpur Crime: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को जिला अस्पताल आरबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया और पीहर पक्ष को मामले की सूचना दी. मृतक के परिजनों ने उसके पति व उसके ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
अटलबंद थाना क्षेत्र का है मामला
मामला राजस्थान के भरतपुर जिले के अटलबंद थाना क्षेत्र का है. यहां की तिलक नगर कॉलोनी में हरिओम सिंह की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के मायकेवालों ने उसके ससुराल वालों पर उसकी हत्या का मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि मंजू की शादी 10 साल पहले हरिओम से हुई थी. हरिओम शराब पीकर मंजू को पीटता था और दहेज की मांग करता था.
लड़का नहीं हुआ था इसलिए करते थे मारपीट
मंजू के पीहर के लोगों ने कहा कि मंजू के दो बेटिया हैं, उसके लड़का नहीं हुआ था, इसलिए उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. उन्होंने कहा कि मंजू से मारपीट के चलते उसके पति हरिओम के खिलाफ पहले भी एक बार केस दर्ज कराया गया था, लेकिन अब हरिओम और उसके परिजनों ने मंजू की हत्या कर दी.
क्या कहना है पुलिस का
अटल बंद थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया है कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि तिलक नगर कॉलोनी में गली नंबर 6 में एक विवाहिता ने फांसी लगा ली है. विवाहिता को लेकर परिजन जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी आरबीएम अस्पताल पहुंच गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 498A और 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री सालेह मोहम्मद का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, BJP ने मांगा इस्तीफा