(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: कोटा में JVVNL के स्टोर में लगी भीषण आग, विद्युत उपकरण सहित लाखों का सामान जलकर राख
Kota News: दमकल विभाग की चार गाड़ियों की सहायता से समय पर आग पर काबू पा लिया गया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. स्टोर में ट्रांसफार्मर से लीक हुआ तेल भी पड़ा था जिसकी वजह से आग ज्यादा फैल गई.
Kora News: कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र (Kunhadi Police Station) के सकतपुरा थर्मल क्षेत्र स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) के स्टोर में शाम को भीषण आग लग गई. जेवीवीएनएल (JVVNL) स्टोर पर बिजली के ट्रांसफॉर्मर व अन्य सामान की लोडिंग, अनलोडिंग की जाती है, जहां बड़ी मात्रा में विद्युत उपकरण रहते हैं. इसके स्क्रेप में आग की लपटें व धुआ उठता देख लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं.
आग से मचा हड़कंप, दहशत में आए लोग
आग लगने के कुछ देर बाद ही भारी भीड़ जमा हो गई, पुलिस भी इस दौरान मौके पर पहुंची जिसने लोगों को वहां से हटाया. बताया जा रहा है कि स्टोर में बिजली का सामान रहता है, प्रारंभिक रूप से आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि थर्मल की दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी थीं लेकिन आग बढ़ती गई. जीएसएस में नए पुराने ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं, साथ ही केबल व लकड़ी का स्क्रैप भी पड़ा है. बताया जा रहा है कि लकड़ी के स्क्रैप में आग लगी थी. आसपास ट्रांसफार्मर का लीकेज ऑयल भी पड़ा था जिस कारण आग बढ़ती गई.
कोटा जेवीवीएनएल स्टोर में भीषण आग। pic.twitter.com/CHt4bbsKXA
— dinesh kashyap (@newskotadk) November 8, 2022
समय रहते आग पर पाया गया काबू, हो सकता था बड़ा हादसा
दमकल विभाग की चार गाड़ियों सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. चार दमकलों से कुल 10 राउंड पानी डाला गया. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है, यहां पास में ही थर्मल की कॉलोनी, थर्मल, कोटा बैराज और मुख्य सड़क है यह आग वहां तक भी फैल सकती थी.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur: सरकारी अस्पताल के मुकाबले निजी अस्पताल में इलाज कई गुना महंगा, IIT की रिसर्च में खुलासा