Bhilwara News: राजस्थान में एक बार फिर दुष्कर्म का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. रविवार को प्रदेश के भीलवाड़ा रविवार शाम को ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. वारदात करने वाला और कोई नहीं बच्ची का मुंह बोला मामा ही निकला. युवक को हरकत करते हुए लोगों ने पकड़ा और जमकर धुनाई की.


नागौर का रहने वाला है आरोपी
दरअसल बच्ची को घुमाने के बहाने आरोपी अपने कमरे पर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची गंभीर घायल अवस्था मे हॉस्पिटल में भर्ती है. पुलिस अधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि आरोपी नागौर जिले के परबतसर का रहने वाला है और भीलवाड़ा में किराए के मकान में रहता है. रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे महिला ढाई साल की बच्ची और सात साल के बेटे को घर में ही छोड़कर किसी काम से आसपास गई थी.


बच्ची की आवाज सुनकर दौड़े लोग
इसके बाद आरोपी उसके घर पहुंचा और बच्ची को अपने कमरे पर ले गया, जहां उसने मासूम से दरिंदगी कर दी. लोगों ने बताया कि जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर सामने स्थित किराणा की दुकान पर बैठे लोग मकान में पहुंचे तब दरवाजा अंदर से बंद था. लोगों ने दरवाजा खुलवाया तो बच्ची को खून से सना हुआ देखकर माजरा भांप गए. वहीं आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे लोगों पकड़ लिया.


भीड़ ने की जमकर पिटाई
इस दौरान बच्ची की मां भी आ गई. भीड़ आरोपी की पिटाई करने लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर है, जो यहां अकेला ही रहता है. वारदात के समय वह नशे में था. एसपी आदर्श सिधू व एसडीएम ओमप्रभा हॉस्पिटल पहुंची. एसपी ने वार्ड में जाकर पीड़िता की सेहत के बारे में जानकारी ली और परिजनों को निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.


डॉक्टर्स की निगरानी में है मासूम
वहीं दुष्कर्म की शिकार मासूम की हालत काफी खून बहने से बिगड़ गई. उसे डॉक्टर्स ने अपनी निगरानी में ले रखा है. करीब चार महीने पहले यहां रहने आया आरोपी हनुमान मासूम पीड़िता की मां को बहन कहता था और घर पर आता-जाता रहता था. इस कारण बच्ची भी उसे मामा कहती थी. सात साल के बच्चे ने बताया कि रविवार को मामा उनके घर आया था. कुछ देर रुकने के बाद उसको कहा कि वह उसकी बहन को घुमाने ले जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Jodhpur: संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ तो हुआ लुटेरों के गैंग का खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाश गिरफ्तार


Udaipur: गैस रिफिलिंग करते समय दुकान में लगी भीषण आग, जानें- क्या रही राहत की बात