MBBS Seats in Rajasthan: देश में एमबीबीएस की 3,495 सीटें बढ़ाए जाएंगी. इनमें सबसे ज्यादा सीटें राजस्थान में बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. यहां एमबीबीएस की 700 सीटों का इजाफा होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी. राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 600 सीटें बढ़ाई जाएंगी. देश में सबसे कम 20 सीटें हिमाचल प्रदेश में बढ़ाई जाएंगी.


पुराने कॉलेजों में बढ़ेंगी सीटें
अभी राजस्थान में एमबीबीएस की 4005 सीटें हैं. प्रदेश में अभी 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इन कॉलेजों में कुल 3055 सीटे हैं. जबकि यहां नौ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें सीटों की संख्या 950 है. राजस्थान में 700 सीटें पुराने कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी. हालांकि नए कॉलेजों में इसको लेकर अभी कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है. सीटें बढ़ने के बाद मेडिकल के छात्रों को फायदा मिलेगा.


कहां कितनी सीटें बढ़ेंगी
राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा सीटें मध्य प्रदेश में बढ़ाई जाएंगी. यहां मेडिकल कॉलेजों में 600 सीटों का इजाफा होगा. इसके अलावा कर्नाटक में 550, तमिलनाडु में 345, गुजरात में 270, ओड़िशा में 200, आंध्रप्रदेश में 150, झारखंड और पंजाब में 100-100, जम्मू कश्मीर में 60, उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड और मणिपुर में 50-50, हिमाचल प्रदेश में 20 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 


ये भी पढ़ें


Bundi News: अब प्राइमरी में स्कूल में भी टेबल-कुर्सी पर बैठेंगे बच्चे, इंग्लिश बेहतर करने के लिए किया जाएगा ये काम


Bundi News: बूंदी में अब हर बुधवार को अधिकारी करेंगे सरकारी दफ्तरों की सफाई, कलेक्टर ने दिए आदेश