Rajasthan: उदयपुर संभाग की दो यूनिवर्सिटी में शुरू होगा मेडिटेशन पर कोर्स, 4 लाख स्टूडेंट्स को होगा फायदा
इससे न केवल इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 लाख छात्रों को लाभ होगा, इसके अलावा नए छात्र भी इसमें भाग ले सकेंगे. यहां पढ़ाई करने के बाद वह ट्रेनर भी बन सकते हैं.
![Rajasthan: उदयपुर संभाग की दो यूनिवर्सिटी में शुरू होगा मेडिटेशन पर कोर्स, 4 लाख स्टूडेंट्स को होगा फायदा Rajasthan News Meditation course will start in two universities of Udaipur division ANN Rajasthan: उदयपुर संभाग की दो यूनिवर्सिटी में शुरू होगा मेडिटेशन पर कोर्स, 4 लाख स्टूडेंट्स को होगा फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/10/300ed7cb28b153beab42ee7fe33b28fd1665387541016271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: मेडिटेशन का अर्थ है ध्यान जिसे स्वस्थ मन के लिए टीकाकरण कहा जा रहा है. अब तक आप योग गुरुओं द्वारा बड़े-बड़े शिविर आयोजित करते रहे हैं और प्रट्रेनर द्वारा क्लासेस दी जा रही हैं, लेकिन राजस्थान के दो यूनिवर्सिटी में पहली बार ध्यान ने एक अलग कोर्स जोड़ने का प्रयास किया है. यह कोर्स अगले साल से जोड़ा जाएगा. ये दोनों यूनिवर्सिटी उदयपुर संभाग में हैं और इसकी शुरुआत यहां की जा रही है. इससे न केवल इस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 4 लाख छात्रों को लाभ होगा, इसके अलावा नए छात्र भी इसमें भाग ले सकेंगे. यहां पढ़ाई करने के बाद वह ट्रेनर भी बन सकते हैं.
दोनों यूनिवर्सिटी के कुलपति ने ऐसे लिया निर्णय
दरअसल, श्रीराम चंद्र मिशन और हार्टफुलनेस संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्व प्रसिद्ध ध्यान प्रशिक्षक ' कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’ की उदयपुर की यात्रा चल रही है.यह यात्रा इस अंचल के युवाओं के लिए सौगात लेकर आई है. दाजी के आह्वान पर उदयपुर संभाग के दो विश्वविद्यालयों में ध्यान,योग एवं रिलैक्सेशन के लिए एड ऑन कोर्स प्रारंभ करने की घोषणा की गई है. दाजी द्वारा मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित हुए ध्यान सत्रों में भाग लेने पहुंचे. सुखाड़िया विश्वविद्यालय और गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आईवी त्रिवेदी से चर्चा के दौरान दाजी ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने और तनाव मुक्ति की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया.
इस पर त्रिवेदी ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों में करीब 4 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. ऐसे में इनके लिए ध्यान, योग और रिलैक्सेशन का कोई कोर्स प्रारंभ किया जा सकता है. इस पर दाजी ने हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा चलाए जाने वाले कोर्स की जानकारी दी. उसके बाद त्रिवेदी ने दोनों विश्वविद्यालयों में एड ऑन कोर्स प्रारंभ करने की सहमति दी. त्रिवेदी ने बताया कि दाजी ने युवाओं के भले के लिए इस कोर्स के लिए संस्थान की तरफ से चार फेकल्टी और अन्य सहयोग देने की घोषणा की है और इसे जल्द से जल्द प्रारंभ करने की अपील की है.
कोर्स करने पर छात्रों को मिलेगा प्रमाण पत्र
गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आईवी त्रिवेदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में हमने देखा कि कोई भी कोर्स या डिप्लोमा करने के बाद उसके लिए एक प्रमाणित दस्तावेज दिया जाता है. इसी तरह,ध्यान में कोर्स में छात्रों को क्रेडिट ऑवर्स दिए जाएंगे और कोर्स करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
WATCH: जोधपुर में बारावफात के जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, पुलिस की जांच जारी, एक गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)