Rajasthan News: गुजरात में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का 37 दिनों से विरोध सफल हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) प्रदर्शनकारी बेरोजगारों के साथ बैठकर बातचीत करने को राजी हो गए हैं. आज शाम प्रतिनिधिमंडल से वडोदरा के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री मुलाकात कर समस्याओं को जानेंगे.
सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर पहुंचे हैं. राजस्थान बेरोजगार महासंघ के उपेन यादव ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि सीएम अशोक गहलोत आज वडोदरा का दौरा करने वाले हैं. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल वडोदरा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचा था. एयरपोर्ट पर उन्होंने पहचानकर मुझे पास में बुलाया.
क्या सीएम अशोक गहलोत मानेंगे 20 सूत्रीय मांग?
उन्होंने कहा कि आज शाम को तुम्हारे दल से सर्किट हाउस में मुलाकात करता हूं. मुख्यमंत्री की बात सुनकर सभी को खुशी हुई. अब मुख्यमंत्री के सामने मांगों की फेहरिस्त पेश की जाएगी और राजस्थान के बेरोजगार युवाओं का मुद्दा उठाएंगे. हालांकि अभी साफ नहीं है कि संघ की 20 सूत्रीय मांगों को मुख्यमंत्री गहलोत मानेंगे या नहीं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का 2 अक्टूबर से गुजरात में सत्याग्रह जारी है.
गुजरात में कांग्रेसी नेताओं का हो रहा था विरोध
गुजरात पहुंचनेवाले कांग्रेसी नेताओं का बेरोजगार युवा विरोध कर रहे थे. मांगों के समर्थन में संघ की तरफ से रैली निकालकर विरोध भी जताया गया था. रोशनी का पर्व दीपावली भी युवाओं ने गुजरात में ही मनाई थी और फरवरी से राजस्थान में घर-घर जाकर कांग्रेस का विरोध करने की घोषणा की थी. बेरोजगार युवा बजट में की गई घोषणा को पूरा करने का मुद्दा उठा रहे हैं. राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में उपचुनावों की घोषणा हो गई है.