Rajasthan Weather: प्रदेश में अब सूर्यदेव के तेवर तीखे होने लगे है बार बार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल बारिश का मौसम बनता रहा. ऐसे में गर्मी का असर महसूस नहीं हो पाया. मगर अब विक्षोभ का असर भी नहीं है. ऐसे में सूर्यदेव ने अब तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. मारवाड़ में भी गर्मी तेज होने लगी है. मारवाड़ में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में रहा है.


जोधपुर में 39 डिग्री पहुंचा तापमान


वहीं जोधपुर में भी कल भीषण गर्मी सा अहसास बना. दिन में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों मारवाड़ में लू वाली हवाओं की आशंका भी जता दी है. हालांकि अभी मार्च का महिना आधा ही बीतने को आया है.


मार्च का महीना अभी आधा भी नहीं गुजरा और सूरज ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. बाड़मेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. वहीं, जालोर, जैसलमेर एवं जोधपुर में पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग की माने तो होली से पहले पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों में लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं.


होली में चलेगी हीटवेव
 मौसम विभाग के अनुसार 16-17 मार्च को जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर जिले में हीट वेव चलने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अमूमन होली के बाद जो गर्मी के तेवर देखने को मिलते हैं, वो इस बार होली से पहले देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने भी इस सीजन में तेज गर्मी की भविष्यवाणी की है.


राजस्थान के कई शहरों में इस बार सामान्य से 1 या 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा तापमान रहने की संभावना है. सोमवार को शहर में तेज गर्मी रही और दोपहर में घरों से बाहर निकलना तक दुर्भर हो गया. तेज गर्मी के चलते पंखों के साथ अब एयर कंडिशनर भी ऑन होने लगे है. 


यह भी पढ़ें:


Holi 2022 India: राजस्थान के उदयपुर संभाग में अलग- अलग तरीके से मनाई जाती है होली, जानिए क्या है परंपरा


Jaipur Literature Festival: शोभा डे ने राजस्थान सरकार से हाथी की सवारी रोकने का किया आग्रह, इन वाहन के इस्तेमाल का सुझाया विकल्प