(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Rain Update: उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी, माही बजाज डैम के सभी गेट खुले, निकाला जा रहा है इतना पानी
Rajasthan Rain : उदयपुर में लगातार हो रही बारिश से फतहसागर झील, पिछोला झील, उदयपुरसागर झील, गोवर्धनसागर, मदार सहित सभी जलाशयों ओवर फ्लो हो गए हैं. झीलों को भरने वाली सीसारमा नदी आठ फिट के लेवल पर है.
उदयपुर: राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.बड़ी बात यह है कि सोमवार रात को लगातार तेज बारिश हुई.इससे मंगलवार सुबह 8 बजे तक शहरी क्षेत्र में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई.संभाग के बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में भी अत्यंत बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है.वहां लगातार हो रही बारिश से राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े डैम बांसवाड़ा स्थित माही बजाज के 16 ही गेट खोल दिए गए हैं.
अगर उदयपुर शहर की बात करें तो लगातार हो रही बारिश से फतहसागर झील, पिछोला झील, उदयपुरसागर झील, गोवर्धनसागर, मदार सहित सभी जलाशयों ओवर फ्लो हो गए हैं. यहीं नहीं झीलों को भरने वाली सीसारमा नदी आठ फिट के लेवल पर चल रही है. इससे पुलिया पर पानी आया और गांव शहर से कट गया.
रात से नहीं रुकी बारिश
मौसम विभाग ने उदयपुर शहर में 22 अगस्त से अगले पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी. दिन पर मौसम सुहाना होने के बाद रात को करीब 11:30 पर बारिश का दौर शुरू हुआ.यह दोपहर 12:00 बजे तक चलता रहा.इससे सड़कों पर कुछ जगह पानी भरने की सूचनाएं भी मिलीं, लेकिन कुछ ही देर में सड़कों से पानी का लेवल कम हो गया.इधर शहर के बीच स्थित फतहसागर झील और पिछोला झील दोनों के ओवर फ्लो हो गए हैं. इससे शहर के बीच में गुजर रहे आयड़ नदी का बहाव तेज हो गया है. भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम को अलर्ट पर रखा हुआ है.
माही डेम के सभी गेट खोले गए
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े माही बजाज बांध में मध्य प्रदेश की ओर से पानी की आवक तेज होने से मंगलवार सुबह सभी 16 गेट खोल दिए गए. इससे 14 गेट 4-4 मीटर और दो गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं. इन गेट से इस समय चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी की जा रही है.इस सीजन में माही बांध के सभी 16 गेट पहली बार खोले गए हैं.वहीं इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यहां पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया है.माही विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार अग्रवाल ने भी दौरा कर माही बांध का जायजा लिया. उन्होंने कर्मचारियों से भी चर्चा की.उन्होंने बताया कि माही डैम का जलस्तर 280.8 मीटर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें
Bharatpur News: दुकानदारों के हत्थे चढ़े चोर के साथ जमकर मारपीट, दुकान के बाहर खड़ी रही पुलिस