Rajasthan News: देश में ट्रैफिक नियम आम और खास सभी पर लागू होता है, लेकिन कई लोग इसका उल्लंघन करते हैं तो कई गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हैं. इसे देखते हुए जोधपुर (Jodhpur) मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत (Metro Mobile Magistrate Himanshu Kumawat) अपनी टीम के साथ एक्शन में नजर आ रहे हैं. जोधपुर की सड़कों पर दौड़ती गाड़ियों की नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत की टीम में मौजूद ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आलम अली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि रुबबदारों का  रुबाब नहीं चलेगा.

 

यही कारण है कि आज जोधपुर में नंबर प्लेट के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले में 10 गाड़ियों के चालान काटे गए हैं. वहीं मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत की मौजूदगी में नंबर प्लेट मौके पर ही खुलवा दिए गए. मेट्रो मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत अपनी टीम के साथ मेडिकल चौराहे पर तैनात थे. उसी दौरान जोधपुर शहर से कांग्रेस विधायक मनीषा पंवार की गाड़ी निकली, जिसे हाथ दिया गया लेकिन विधायक की गाड़ी नहीं रुकी. इसके बाद मेट्रो मोबाइल मजिस्ट्रेट की टीम ने पीछा कर अगले ट्रैफिक पॉइंट पर रोका और ट्रैफिक नियमों की तोड़ने को लेकर चालान काटने की बात कही.

 

विधायक के ड्राइवर का कटा चालान

 

इस बात को लेकर पहले तो शहर विधायक मनीषा पंवार और ट्रैफक मजिस्ट्रेट की टीम के साथ कुछ बहस हुई, लेकिन समझाइश के बाद विधायक के ड्राइवर का 500 रुपये का चालान काटा गया.  गौरतलब है कि देश में ट्रैफिक नियम सभी लोगों पर लागू होता है, लेकिन कुछ रुबाबदार लोग रुबाब दिखाने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट के साथ विधायक, सांसद, सरपंच या किसी और नाम से प्लेट भी लगाते हैं, जो कि गैरकानूनी है. इसको लेकर देशभर में ट्रैफिक मजिस्ट्रेट की ओर से कार्रवाई की जाती है. 

 

ये भी पढ़ें-