Rajasthan News: राजस्थान में त्योहार के सीजन में लगातार महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए सरस डेयरी (Saras Dairy) ने बड़ा झटका दिया है. यहां जयपुर-कोटा सरस डेयरी प्रबंधन द्वारा दूध की कीमत बढ़ा दी गई है. हालांकि सरस डेयरी मैनेजमेंट द्वारा दूध को छोड़कर अन्य चीजों की कीमतें नहीं बढ़ाई गई है. इस साल का यह तीसरा मौका होगा जब सरस डेयरी में दूध के दाम बढ़ें हैं. इससे पहले मार्च, जून और अब सितंबर महीने में दूध के दाम बढ़े हैं.
लंपी रोग के कारण महंगे डेयरी प्रोडक्ट और मिठाई खरीदने को मजबूर लोगों को सरस डेयरी के दूध लिए दो रुपये प्रति लीटर तक अधिक कीमत चुकानी होगी. दूध की बढ़ी हुई कीमतें आज शाम से लागू होगी. पहले एक लीटर पैक 58 का मिलता था जो 2 रुपये बढ़कर 60 का मिलेगा. वहीं जयपुर के कंज्यूमर के साथ दौसा के लोगों को भी दूध महंगा मिलेगा. जबकि कोटा में बड़ी हुईं नई दरें लागू हो चुकी है.
Rajsamand News: इस प्राकृतिक तरीके से स्टोर किया बारिश का करोड़ों लीटर पानी, अपनाई ये खास तकनीक
ये रहेंगी नई कीमतें
सरस दूध की नई दरें आज मंगलवार शाम से लागू होगी. नई दरों के अनुसार सरस गोल्ड दूध का आधा लीटर पैक 29 रुपये के बढ़कर 30 रुपये मिलेगा, जबकि यही गोल्ड दूध एक लीटर पैक 58 से 2 रुपये बढ़कर 60 रुपये में मिलेगा. इसी तरह स्टैंडर्ड हरी थैली दूध का आधा लीटर पैक 26 रुपये के जगह पर 27 रुपये और एक लीटर पैक 52 रुपये की जगह 54 रुपये में मिलेगा. वहीं सरस टोण्ड नीली थैली दूध का आधा लीटर पैक 23 की जगह 24 रुपये और एक लीटर पैक 46 रुपये की जगह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा. डीटीएम दूध आधा लीटर 19 की जगह 20 रुपये, जबकि एक लीटर 38 की जगह 40 रुपये लीटर पर मिलेगा. गाय का दूध आधा लीटर पैक 24 की जगह 25 रुपये में मिलेगा.
कोटा में 5 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम
जयपुर के साथ कोटा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने सरस डेयरी के दूध के दामों में बढ़ोत्तरी की है. यहां पांच दिन में दूसरी बार दाम बढ़ाए गए हैं. नई दरों के अनुसार गोल्ड दूध 62 रुपये लीटर से बढ़ाकर 64 रुपये लीटर कर दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड मिल्क 56 रुपये से बढ़ाकर 58 रुपये लीटर, टी स्पेशल मिल्क 56 से बढ़ाकर 58 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. नई कीमतें 5 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.
इस साल तीसरी बार कीमतों में इजाफा
जयपुर डेयरी की ओर से दूध की दरों में कीमतों का इजाफा करने का मामला पहला नहीं है. जयपुर डेयरी द्वारा इस वर्ष लगातार तीन बार दूध के दाम बढ़ाए हैं. वर्ष 2022 में मार्च, जून और अब सितंबर में रेट बढ़ाई गईं हैं. हालांकि, मार्च में रेट बढ़ाने के कुछ दिन बाद ही सीएम गहलोत के हस्तक्षेप के बाद बढ़ी हुई कीमतें वापस ले ली गई थीं. जयपुर-कोटा डेयरी ने इस साल दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध महंगा किया है.
Rajsamand News: इस प्राकृतिक तरीके से स्टोर किया बारिश का करोड़ों लीटर पानी, अपनाई ये खास तकनीक