Illegal Mining in Jhalawar: भरतपुर की घटना के बाद भी राजस्थान में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. झालावाड़ के चेचट थाना क्षेत्र में अवैध खनन माफिया द्वारा पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल शनिवार देर रात को गश्त पर था, इस दौरान खनन माफिया हथोना गांव में रेती का अवैध खनन कर बजरी से भरा ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे.  कॉन्स्टेबल ने उनको रोकने का प्रयास किया तो खनन माफियाओं ने उस पर जानलेव हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को झालावाड के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.



खनन माफियाओं ने कांन्स्टेबल को किया गंभीर रूप से घायल
इस हमले में पुलिस कांस्टेबल को गंभीर चोटें आई हैं. मारपीट की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें कांन्स्टेबल रामचंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा मिला, इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल जवान एसआरजी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती है. रामचंद्र के हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और कान पर भी चोट लगी है.


रात को गश्त के दौरान हुआ हमला, अवैध रेत ले जा रहे थे माफिया
पुलिस ने बताया कि घाटोली चौकी पर तैनात कांस्टेबल रामचंद्र रात को गश्त पर था. इस दौरान अवैध बजरी से भरा एक ट्रैक्टर वहां से गुजरा जिसकी सूचना कांस्टेबल ने थाने पर दी. इस पर टीम मौके पर जा रही थी, लेकिन ड्राइवर ने पहले ही अपने सहयोगी धर्मराज गुर्जर और भोजराज गुर्जर सहित 3 अन्य लोगों को बुलाकर कांस्टेबल पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. फिलहाल चेचट पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Sriganganagar News: श्रीगंगानगर में दर्दनाक हादसा, खेत में बने तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख


Bundi Crime News: दो साल तक नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा कलयुगी बाप, चंबल के बीहड़ से हुआ गिरफ्तार