Rajasthan Crime News: राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी रेप और मारपीट के मामले में आरोपी हैं. वहीं रेप आरोपित रोहित जोशी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. अपनी याचिका में रोहित ने कहा है कि पीड़िता द्वारा उसे हनीट्रैप के तहत फंसाया गया. वहीं रोहित ने याचिका में ये भी कहा कि वह युवती से शादी करना चाहता था लेकिन पिता के इंकार करने पर वह ऐसा नहीं कर सका. याचिका में रेप आरोपित रोहित ने उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर रद्द करने की अपील की है.


रोहित ने याचिका में युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया


  याचिका में कहा गया है कि उसकी युवती से फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी. वे इस दौरान लिव-इन मे भी रहे और सहमति से सम्बंध भी बनाये. रोहित ने  8 जनवरी को दोस्तो के साथ सवाईमाधोपुर जाने की बात स्वीकार करते हुए कहा वहां भी युवती ने सहमति से सम्बंध बनाये थे. लेकिन युवती द्वारा उस पर पत्नी से तालाक लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और उसे ब्लैकमेल कर फरवरी 2022 को नोटेरी से तस्दीक कराकर लिव इन मे रहने का दबाव बनाया गया था. उसने युवती को महंगे -महंगे गिफ्ट भी दिए. रोहित की याचिका में कहा गया है कि युवती द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था इसलिए उसके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए. 


रोहित ने याचिका में एफआईआर रद्द करने की अपील की


बता दें कि रोहित ने ये भी कहा कि वह अपनी पत्नी से तलाक लेकर युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पिता इसके लिए राजी नहीं हुए थे.इसलिए वह युवती से शादी नहीं कर सका. लेकिन वह नहीं जानता था कि युवती उसे हनीट्रैप में फंसा रही है. रोहित ने अपनी याचिका में युवकी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को गलत करार देते हुए रद्द करने की अपील भी की है.

पीड़ित युवती ने दिल्ली में दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि ये मामला राजस्थान का है लेकिन पीड़िता को  रोहित के पिता के मंत्री होने के चलते राजस्थान पुलिस से न्याय की उम्मीद नही थी इसलिए उसने दिल्ली के सदर थाने में  शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता की  शिकायत के मुताबिक रोहित जोशी ने शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शोषण किया.  पीड़िता जब रोहित की हरकतों का विरोध करती थी तो  उसके साथ काफी मारपीट की जाती थी. पीड़िता ने रोहित पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही पीड़िता ने रोहित पर उसके पिता महेश जोशी की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के भी आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने रोहित और उसके पिता महेश जोशी से अपने और परिवार को जान का खतरा बताते हुए दिल्ली पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगाई है.

वहीं दिल्ली पुलिस ने रोहित के जयपुर आवास पर दबिश दी थी लेकिन रोहित भूमिगत हो गया. जिसके बाद पुलिस ने रोहित के घर नोटिस चस्पा कर 18 तारीख को इस मामले में दिल्ली पुलिस के अनुसंधान अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा लेकिन रोहित पेश नही हुआ था.