Rajasthan Politics: मंत्री सुभाष गर्ग ने पायलट पर साधा निशाना, कहा- 'CM जादूगर हैं हर बीमारी का इलाज जानते हैं'
Jodhpur News: राजस्थान के आयुष राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि सचिन पायलट लगातार सभाएं कर रहे हैं. अपनी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. किसी नेता के बयानों से जनता पर कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ना है.
Rajasthan News: राजस्थान सरकार के आयुष राज्य मंत्री व जोधपुर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे. सुभाष गर्ग ने कांग्रेस पार्टी की 26 जनवरी से शुरू हो रही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक की. इस बैठक में विधायक मनीषा पवार, जिलाअध्यक्ष सलीम खान सहित पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं सुभाष गर्ग ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा हमारे मुख्यमंत्री जादूगर है, कोरोना हो या अन्य बीमारी सभी का इलाज जानते हैं. प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार इतिहास रचने जा रही है.
प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग ने आगे कहा कि हमारी सरकार रिपीट होगी. राजस्थान में सरकार के खिलाफ किसी भी तरह का असंतोष नहीं है. हो सकता है किसी व्यक्ति विशेष के प्रति असंतोष हो. हमारी सरकार में आम जनता के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं. सचिन पायलट लगातार सभाएं कर रहे हैं. अपनी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. किसी नेता के बयानों से जनता पर कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ना है. इसका प्रभाव सिर्फ मीडिया पर पड़ता है. बीजेपी की सरकार में जो घोटाले हुए, जो भ्रष्टाचार हुए, उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जैसे जमीन घोटाला, बजरी घोटाला, कालीन घोटाला सभी तरह के भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है. एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
पेपर लीक मामले में हुई कड़ी कार्रवाई
पेपर लीक मामले में हमारी सरकार ने जिस तरह से तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है, एसओजी ने जिस तरह से कार्रवाई की है, क्या बीजेपी की सरकार के दौरान जितने पेपर लीक हुए उन पर कार्रवाई हुई, लेकिन हमारी सरकार में सभी तरह के अपराधियों पर कार्रवाई की जा रहीं है. हम जनता के साथ हैं, पेपर लीक देशभर में हो रहे हैं. हम सभी लोग पेपर लीक करने वाले माफियाओं से परेशान हैं. हमने पेपर लीक करने वालों के प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया है. उनकी संपत्ति को सीज किया. ऐसे अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं सीएम ने कहा था कि पहले कोरोना आया था, बाद में हमारी पार्टी में कोरोना आ गया. प्रभारी मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जब कोरोना का संक्रमण फैल रहा था, उस दौरान हमारे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिये हमने कोरोना से जनता को बचाया.
2023 में हमारी सरकार बनेगी- गर्ग
हमारी सरकार के इंतजाम की तारीफ पूरे देश भर में हुई थी. वहीं जो दूसरा कोरोना आया है, उसको ठीक करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री हैं वो जादूगर हैं. वो कोरोना हो या अन्य कोई बीमारी हो वो सब बीमारी का इलाज जानते हैं. बीजेपी के पास तो कुछ नहीं हैं. जन आक्रोश यात्राएं फ्लॉप हो चुकी है. 10-10 लोग मुख्यमंत्री बनने की होड़ में हैं. वो तो खुद घबराए हुए हैं, उनका काम तो भ्रम फैलाना, झूठा प्रचार प्रसार करना, उनको प्लांट करना, उससे व माहौल पैदा करना चाहते हैं. सरकार के विरुद्ध असंतोष नहीं है, लेकिन मैं यह दावा कर रहा हूं कि हमारी सरकार रिपीट होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में हम इतिहास लिखेंगे 2023 में हमारी सरकार बनेगी.
बीजेपी एक माहौल बनाने का काम कर रही है. यूपी में पेपर लीक हुए, गुजरात में पेपर लीक हुए, नीट का पेपर लीक हुआ. जुडिशरी का पेपर लीक हुआ. क्या कार्रवाई की हुई है. पेपर लीक पूरे देश की समस्या है. हम सबको मिलकर इसके विरुद्ध कठोर कदम उठाने चाहिए. बीजेपी महंगाई पर नहीं बोल रही है. बेरोजगारी पर नहीं बोल रही है. एक करोड़ नौकरियां देने की बात कही थी, उस पर नहीं बोल रही है.