Bharatpur: अल्पसंख्यक बालिका आवासीय स्कूल का शिलान्यास, शिक्षा मंत्री बोलीं- बच्चियों का सुधरेगा भविष्य
ग्राम पंचायत नन्देरा में 13 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा. शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने स्कूल का शिलान्यास किया.
Bharatpur News: शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने 13 करोड़ की लागत से कामां विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नन्देरा में बन रहे अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय हमारी बच्चियों के भविष्य को बनाएगा. इसका पता हमें पांच दस साल बाद चलेगा जब बच्चियां स्कूल पढ़कर सरकारी महकमे में जाएंगी. मंत्री ने कहा कि विकास सिर्फ सड़क बनाने या हैंडपंप लगाने का नाम नहीं है बल्कि बच्चे पढ़ लिख कर अच्छे ओहदे पर चले जाएं तो इससे अच्छा विकास क्या हो सकता है. इसलिए शिक्षा के किसी भी कार्य से आने वाली नस्लें सुधरेंगी.
'मेवात क्षेत्र में सबसे ज्यादा स्कूल खोलने पर सीएम गहलोत का शुक्रिया'
जाहिदा खान ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए राजस्थान में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल को ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को निजी स्कूल में नहीं पढ़ा पाने वाले गरीब को अच्छी पढ़ाई घर के पास मुफ्त मिल जाए तो इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री ने मेवात क्षेत्र में सबसे ज्यादा विद्यालय खोले हैं. उसके लिए शुक्रिया अदा करती हूं. शायद इसलिए मुझे शिक्षा राज्य मंत्री बनाया गया है कि मैं हर समय मुख्यमंत्री से भरतपुर के मेवात क्षेत्र में पढ़ाई को लेकर चर्चा करती थी.
13 करोड़ से अल्पसंख्यक बालिका आवासीय स्कूल का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले कार्यकाल के दौरान दो कॉलेज कामां क्षेत्र में खोले थे. लेकिन बड़े दुख की बात है कि बीजेपी पढ़ाई, पानी, बिजली पर राजनीति करती है. बीजेपी ने सत्ता में आते ही कॉलेजों को बंद कर दिया था.लोगों को सुविधाओं से दूर करना अच्छी बात नहीं है. पढ़ाई का हक सबको है. बड़ी खुशी की बात है कि बालिकाओं के लिए दो आवासीय विद्यालय खोले गए हैं और अब लड़कों के लिए भी आवासीय विद्यालय खोलने के प्रयास किए जाएंगे.
बच्चियों को पढ़ने के साथ बच्चे भी पढ़ाई में पीछे ना रह जाएं. कामां क्षेत्र के लिए एग्रीकल्चर कॉलेज 130 बीघा में बनाया जाएगा. आप सभी सोच सकते हो कि क्षेत्र के लिए कितनी बड़ी सौगात है. आप चिंता ना करें विद्यालयों को अपग्रेड किया गया है. स्कूल में भवन की जरूरत को पूरा किया जाएगा. कमी को जरूर बताएं. सीसी रोड बनवाने की बजाए पढ़ाई की बात करें ताकि बच्चों का भविष्य बन सके. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गांव की कुछ बालिकाएं कार्यक्रम को देखने खड़ी हुई थीं.
मंत्री जाहिदा खान की खड़ी हुई बच्चियों पर नजर पड़ गई. उन्होंने माइक से एलान करते हुए सभी बच्चियों को बुलाकर मंच पर बैठाया. बच्चियों को अल्पाहार की व्यवस्था भी मंच पर की गई थी. परिवारजनों से अपील की गई कि बच्चियों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें. पढ़ाई से बच्चियां मंच पर बैठकर परिवार का नाम रोशन कर सकेंगी.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद गौड़, पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रधान जलीस खान कार्यक्रम में मौजूद थे. विशिष्ट आतिथ्य कार्यक्रम में 51 किलो की फूल माला पहनाकर मंत्री जाहिदा खान का स्वागत किया गया. जाहिदा खान का जगह - जगह रुपयों की माला, चांदी के मुकुट और शॉल ओढ़ाकर भी सम्मानित किया गया. स्वागत करने के लिए आई महिलाओं ने मंत्री जाहिदा खान को जलभराव की समस्या से भी अवगत कराया. मंत्री जाहिदा खान ने अधिकारीयों को तुरंत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए.