(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kota Crime News: रामगंजमंडी में नाबालिग से गैंगरेप, लापरवाही पर ASI सस्पेंड
बजरंग दल पदाधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो 24 सितंबर को बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़िता व परिवार से मिले. साथ ही एएसआई को सस्पेंड करने की मांग की, जिसके बाद एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया.
Rajasthan News: प्रदेश में नाबालिगों पर अत्याचार के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. घर से निकलते ही नाबालिगों पर समाजकंटकों की नजर रहती है. वहीं एक बार फिर नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है. दरअसल कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आने के बाद बीजेपी विधायकों ने मोर्चा खोला है. विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, कल्पना देवी, चन्द्रकांता मेघवाल व पूर्व विधयक हीरालाल नागर की अगुवाई में बीजेपी पदाधिकारियों ने रविवार को आईजी से मुलाकात कर रेप के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए रामगंजमंडी थाने के एएसआई रौनक अली को सस्पेंड कर दिया साथ ही मामले की जांच के लिए एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है.
सीनियर दोस्त के कहने पर कोटा पहुंची नाबालिग
मामले के अनुसार 14 साल की नाबालिग 10वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके बैग में बिना बताए किसी ने मोबाइल रख दिया, जो उसकी सीनियर दोस्त का था. यह बात जब उसके परिजनों को पता लगी तो वो गुस्सा हुए और मोबाइल वापस देकर आने को कहा. इस बात पर नाबालिग की सीनियर दोस्त ने घर वालों से पिटाई का डर दिखाया और उसे कोटा जाने की सलाह दी. 14 सितंबर को नाबालिग घर से स्कूल के लिए निकली ओर ट्रेन में बैठकर कोटा पहुंच गई. यहां उसे सीनियर दोस्त के जान पहचान का युवक मिला और उसे साथ ले गया.
नाबालिग को 14 से 18 सितंबर तक इधर उधर रखा. इस दौरान उसके साथ गैंगरेप हुआ. 18 की रात को उसे एक पार्क के बाहर छोड़ दिया गया. थोड़ी देर बाद ही रामगंजमंडी एएसआई ने नाबालिग को दस्तयाब किया और उसे उधोगनगर थाने ले आए. परिजनों को कोटा बुलाया. पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 सितंबर को बेटी घर से निकली थी. जिसकी रामगंजमंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. 18 सितंबर को थाने के एएसआई रौनक अली को बालिका मिली. उसने उधोग नगर थाने कोटा बुलाया. फिर यहां से बालिका को लेकर ट्रेन के जरिए रात को रामगंजमंडी पहुंचे. एएसआई रौनक अली ने बालिका को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. 19 की रात को एएसआई रौनक अली बालिका को लेकर बाल कल्याण समिति कोटा पहुंचा. चौथे दिन 23 सितंबर को बेटी से काउसलिंग की. काउसलिंग के बाद उसे हैंड ओवर कर दिया.
रेप के बाद की मारपीट
बजरंग दल पदाधिकारियों को जब इसकी जानकारी लगी तो 24 सितंबर को बजरंग दल कार्यकर्ता पीड़िता व परिवार से मिले. बजरंग दल के योगेश रेनवाल ने बताया कि नाबालिग के साथ युवकों ने मारपीट की, उसके बाद एएसआई ने बालिका पर दबाव बनाया और धमकाया, जिस कारण नाबालिग ने बाल कल्याण समिति के समक्ष बयान भी नहीं दिए.
उसके बाद मामला उजागर होने पर बालिका ने पूरी आपबीती बताई, जिसमें कई लोगों द्वारा रेप करने और उसके साथ मारपीट करने और एसएसआई रौनक अली द्वारा धमकाने की बात कही. बजरंग दल पदाधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों से बात कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद रामगंजमंडी पुलिस फिर से हरकत में आई. पीड़िता के मेडिकल व 164 के बयान के लिए कोटा पहुंची. 25 सितंबर शाम को बीजेपी विधायकों ने आईजी से मुलाकात कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग रखी. वहीं इस पूरे मामले को बजरंग दल लव जिहाद से जोड़कर देख रही है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सियासी संग्राम के बीच सीएम अशोक गहलोत ने तनोट माता के दर्शन कर लगाई धोक