Rajasthan News: राजस्थान में टीचर के कब्जे से छुड़ाई गई नाबालिग छात्रा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. नाबालिग होने की वजह से उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया है.
![Rajasthan News: राजस्थान में टीचर के कब्जे से छुड़ाई गई नाबालिग छात्रा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज Rajasthan News Minor girl from Muzaffarnagar Uttar Pradesh rescued from teacher Rajasthan News: राजस्थान में टीचर के कब्जे से छुड़ाई गई नाबालिग छात्रा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/832a1ebf67a372c0d2e8a80ab32fa8ce1665050181015562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के न्यू मंडी थाना क्षेत्र (New Mandi Police Station) से लापता हुई सातवीं कक्षा की छात्रा को राजस्थान (Rajasthan) में उसके टीचर के कब्जे से मुक्त कराया गया. आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपी न्यू मंडी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल के प्रबंधक का 17 वर्षीय बेटा है. वह उसी स्कूल में टीचर भी है. आरोप यह है कि वह अपने स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा को शादी करने की बात कहकर अपने साथ 2 अक्टूबर को राजस्थान ले गया था.
लड़की के परिजन ने उसकी गुमशुदगी का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था
पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजन ने उसके गायब होने के बाद उसकी गुमशुदगी का मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था. इस मामले की पड़ताल के दौरान सुराग मिला. पुलिस ने फिर उस लड़की को राजस्थान में उसके शिक्षक के कब्जे से छुड़ा लिया. बुधवार शाम को पुलिस उस लड़की को न्यू मंडी ले आई.
इस मामले की जांच की जा रही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. वह नाबालिग था इसलिए उसे अभी के लिए किशोर सुधार गृह भेजा गया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. इसके आथ ही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)